दसवीं की छात्राओं को संस्थान में दाखिले की प्रक्रिया के बारे में दी जानकारी

0
366
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद : राजकीय महिला बहु तकनीकी संस्थान में आज शहर के सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को दसवीं की छात्राओं को संस्थान में दाखिले की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य मीनू वर्मा की अध्यक्षता में “करियर इन हायर एजुकेशन” थीम पर आयोजित किया गया । एचओडी सिविल राजेश कुमार ने संस्थान, कोर्सेज, इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्लेसमेंट के बारे में जानकारी दी। संदीप कुमार लेक्चरर इलेक्ट्रॉनिक्स ने दाखिले की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कम फीस के साथ छात्राएं दसवीं कक्षा के बाद तकनीकी कोर्सेज में दाखिला ले सकती हैं दाखिले की मेरिट लिस्ट दसवीं के नंबर के आधार पर निर्धारित की जाती है। यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है।साथ ही उन्होंने बताया कि संस्थान में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की भी सुविधा है। एचओडी फैशन डिजाइन सोनिया ने प्रगति स्कॉलरशिप,सक्षम स्कॉलरशिप, एससी एवं बीसी स्कॉलरशिप के बारे में बताया।ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर पदम सिंह ने बताया कि तकनीकी कोर्सेज को करने के बाद छात्राओं को योकोहमा, कॉग्निजेंट, डेल्टन केबल्स, इंडिगो एयरलाइंस, हीरो मोटो कॉर्प्स जैसी नामीग्रामी कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए।साथ ही उन्होंने बताया कि संस्थान में पिछले 10 वर्षों से प्लैकमेंट रिकॉर्ड सौ प्रतिशत रहा है। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की जानकारी के बारे में फैकल्टी तथा स्टूडेंट्स के लिए वर्कशॉप भी आयोजित की जाती हैं।

ओआई एडमिशन प्रीति भंडारी ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सरकारी स्कूलों के 70 प्रधानाचार्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here