इनैलो और बसपा नेताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जश्न मनाया व दी बधाई

0
1410
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आज जिला इनैलो कार्यालय सेक्टर-11 फरीदाबाद जिला अध्यक्ष चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी की मीटिंग में इण्डियन नेशनल लोकदल पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का समझौता होने की खुशी में पार्टी सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला, चौ. अजय सिंह चौटाला, चौ. अभय सिंह चौटाला को व बसपा की सुप्रीमों बहन कुमारी मायावती जी व बसपा प्रदेश प्रभारी डा. मेघराज जी का धन्यवाद किया।

इस मौके पर बसपा के जोन प्रभारी श्री मनोज चौधरी, बसपा के जिला अध्यक्ष श्री रतिराम जी व बसपा के बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनजीत चौधरी भी उपस्थित रहे। सबसे पहले इनैलो जिला अध्यक्ष चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने बसपा के नेताओं का इनैलो जिला कार्यालय पहुंचने पर बसपा नेताओं का पार्टी की तरफ से स्वागत किया तथा उन्होंने इनैलो पार्टी जी तरफ से विश्वास दिलाया कि यह दो पार्टियों का गठबंधन दो दिलों का मिलन है। आज से दोनों पार्टियों के सुख और दुःख सांझे हैं। इस मौके पर दोनों पार्टियों के नेताओं ने एक दूसरे को को लड्डू खिलाकर भी बधाई दी।

इस मौके पर चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि जब-जब इण्डियन नेशनल लोकदल पार्टी का चाहे बसपा हो या भाजपा हो, जिससे भी समझौता हुआ है तब-तब प्रदेश में चुनाव के परिणाम में इनैलो पार्टी को जीत हासिल हुई है। चाहे 1977, 1981, 1989, 1998 तथा 1999 हो। एक बार फिर 1987 वाला इतिहास दोहराया जाएगा और लोकसभा में सभी 10 सीट तथा विधानसभा में सभी 90 सीटों पर जीत हासिल करके इनैलो व बसपा द्वारा खुद अपना 1987 वाला रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि आप लोगों के बीच जाएं और इनैलो और बसपा के गठबंधन के फायदे बताएं।

इस मौके पर बसपा के ज़ोन प्रभारी श्री मनोज चौधरी तथा बसपा के जिला अध्यक्ष श्री रतिराम जी ने भी इनैलो पार्टी के कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि बसपा पार्टी का कार्यकर्ता इनैलो पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा और गठबंधन को सत्ता में लाने का काम करेगा।

इस मौके पर रूपचन्द लांबा, पवन रावत, अरविन्द भारद्वाज, ललित बंसल, प्रेम सिंह धनखड़, जगजीत कौर, रामजीत भाटी, अमर नरवत, अरविन्द सरदाना, रवीन्द्र पाराशर, नरेन्द्र अत्री, ठाकुर उमेश भाटी, सुरेश मोर, धर्मपाल सिंह दलाल, विष्णु सूद, रामशरण रौतेला, रियासुदीन, हनुमान सिंह खींची, ठाकुर राजा राम, जी आर भड़ाना, रणवीर चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार, प्रदीप चौधरी, अमर दलाल, राजेन्द्र ढाका, शेर सिंह डागर, राजू मोर, राजू सोलंकी, जीतसिंह डागर, मा. रामसरूप श्योराण, मा. अमी चन्द, टिंकू शर्मा, शमशेर शर्मा, जगदीश भाटी, बेगराज नागर, रमेश चौहान, दीपक दलाल, अजय श्योराण, जितेन्द्र चौधरी, धर्मवीर, तेजपाल, चमन लाल, मोनू डागर, सतीश रेढू, राजू छपरौला, सोनू तेवतिया, भजनलाल मांडा इत्यादि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here