4 सितम्बर को इनेलो व बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा : देवेन्द्र चौहान

0
1107
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : 4 सितम्बर को मोहना रोड़ पंजाबी धर्मशाला, बल्लबगढ़ में होने वाला इनैलो व बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। यह शब्द आज इनैलो कार्यालय पर इनैलो व बसपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए इनैलो के जिला अध्यक्ष चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने कहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ही नही बल्कि केन्द्र में भी भाजपा सरकार बुरी तरह हर मोर्चे पर विफल हो गई है। यह सरकार केवल घोषणाओं की सरकार व जुमले बाज सरकार बनकर रह गई है। भाजपा सरकार की नीतियों के कारण किसान, मजदूर, दुकानदार, व्यापारी, उद्योगपति तथा आम व्यक्ति परेशान है तथा लोग इस जनविरोधी सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं और आम आदमी अब इनैलो व बसपा गठबंधन की तरफ आशाभरी निगाहों से देख रहा है। भाजपा सरकार ने झूठे सब्जगाज दिखाकर सरकार तो बना ली परन्तु यह सरकार जनसुविधाएं देने के मामले में पूरी तरह से फेल साबित हो गई है। भाजपा सरकार ने सभी वर्गों को उजाड़ने का कार्य किया है।

इनैलो जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान ने इनैलो व बसपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि आने वाली चार सितम्बर मंगलवार को प्रतिपक्ष के नेता चौ. अभय सिंह चौटाला, इनैलो प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक अरोड़ा, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश भारती, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र प्रजापति को सुनने के लिए पंजाबी धर्मशाला, मोहना रोड़ बल्लबगढ़ में सुबह 10 बजे भारी संख्यां में पहुंचें।

इस मौके पर बसपा लोकसभा प्रभारी मनोज चौधरी व बसपा जिला अध्यक्ष रतीराम जी ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में दलितों, पिछड़ों व गरीब व्यक्तियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहे हैं। हर रोज दलितों की हत्याएं हो रही हैं, हर रोज बलात्कार हो रहे हैं, कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है। चारों तरफ हाहाकार हो रहा है लेकिन यह सरकार आंख, कान बन्द किए है। उन्होंने भी सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस गूंगी व बहरी सरकार को उखाड़ने का समय आ गया है तथा चार सितम्बर को भारी संख्या में उपस्थित होकर इनैलो व बसपा गठबंधन को मजबूत बनाने का कार्य करें।

इस मौके पर राजेन्द्र सिंह बीसला, मनोज चौधरी, रतीराम, ललित बंसल, अरविंद भारद्वाज, पवन रावत, कुमारी जगजीत कौर पन्नू, प्रेम सिंह धनखड़, देवेन्द्र तेवतिया, नरेन्द्र अत्री, रोहताश पहलवान, अमर नरवत, सन्तोष शर्मा, मुकेश, थान सिंह, हरिचन्द, रोहताश काना, टी एस विजय, धारा सिंह, सुरेश मोर, ठाकुर राजाराम, जीत सिंह डागर, धर्मपाल दलाल, मेजर मेहर सिंह, मा. अमीचन्द, देवेन्द्र मान, हाथम अधाना, अमर दलाल, सन्दीप कपासिया, चिमन लाल, ब्रह्म सिंह, डा. राम सिंह, जयपाल चौधरी, लखन बेनीवाल, विकास चंदीला, राजू धारीवाल, उदयवीर रावत, रामकिशन गौतम, दीपक सारण इत्यादि इनैलो व बसपा नेता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here