February 20, 2025

इनेलो विधायक ने N.I.T की जनता को नरक में डाल आलीशान दफ्तर खोला : संतोष यादव

0
12033
Spread the love

Faridabad News, 06 Aug 2019 : भाजपा के राष्ट्रीय इन्चार्ज आईटी सेल व सोशल मीडिया ओबीसी मोर्चा व प्रवासी नेता संतोष यादव ने भारी बारिश में क्षेत्र का दौरा किया और जनता की समस्याएं सुनी,एन आईटी 86 विधानसभा में जगह जगह जलभराव और खुले सीवर के ढक्कन और लटक रहे बिजली के तारों को देख समाजसेवी संतोष यादव बहुत दुखी हुए।

भाजपा नेता संतोष यादव ने कहा आज एन आईटी 86 विधानसभा का कोई क्षेत्र खतरे से खाली नहीं है,जगह जगह जलभराव की वजह से रोज दुर्घटना हो रही है, बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है और इसी वजह से कई जगह बिजली के लटके तारों के कारण आम जनता और पशुओं की मौत हो रही है।

युवा नेता संतोष यादव ने यहाँ तक कह दिया को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिना किसी भेदभाव के इनेलो विधायक को एन आईटी 86 विधानसभा के विकास के लिए करोड़ो रूपये के सौगात दी लेकिन विधायक ने न तो क्षेत्र का विकास कर पाए और न ही मीठा पानी दे पाए और न ही जलभराव को समाप्त कर पाए लेकिन अपने लिए आलीशान दफ्तर खोल लिए और अपने परिवार का खूब विकास किया,संतोष यादव ने कहा कि इस बार चुनाव बड़े बड़े शर्माएदार लड़ रहे हैं में जनता के हित की लड़ाई लड़ रहा हूँ मैं एन आईटी 86 विधानसभा की जनता से अपील करता हूँ कि इस लड़ाई में मेरा साथ दें ताकि क्षेत्र का विकास करवा संकू और सरकारी योजनाए हर परिवार तक पंहुचा संकूँ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *