February 23, 2025

इनेलो महिला जिलाध्यक्ष जगजीत कौर ने किया बैठक का आयोजन

0
102
Spread the love

Faridabad News, 30 Sep 2020 : इनेलो महिला जिलाध्यक्ष जगजीत कौर के एनआईटी-2 स्थित कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वरिष्ठ इनेलो नेता अजुर्न चौटाला,इनेलो जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान, महिला जिलाध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू, युवा इनेलो जिलाध्यक्ष अजय भड़ाना, वरिष्ठ उपप्रधान जोधसिंह वालिया की उपस्थिति में अंशु भारती के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं जिनमें मुख्य रूप से अज्जू, पुरकेश शुक्ला, संदीप मुदगिल,त्रिलोक चन्द,विशाल कुमार, सोनू गोला, अन्नू स्वामी, ऋषि चौबे, सौरभ, प्रंशात भाटी, बैनी जाट, आकाश निशाल, गोलू कुमार, गौरव फालान, अली खान, मोहन,चिन्टू, सागर व पूर्वाचंल समाज के कई युवाओं ने इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। अर्जुन चौटाला ने इनेलो में शामिल होने वाले युवाओं को माला पहनाई और पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अर्जुन चौटाला ने कहा कि हर किसी ने युवाओं को ठगा है चाहे वो कांग्रेस हो, भाजपा हो या फिर जजपा। उन्होनें कहा कि युवाओं में तकदीर बदलने का मादा है क्योकि युवा वो ताकत है जो हवा का रूख भी बदल सकती है। उन्होनें कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन में किसानों के हितों पर कुटाराघात किया जा रहा है,युवा शिक्षित होने के बावजूद दर दर की ठोकरें खा रहे है। उघमी वर्ग परेशान है और चारों और भ्रष्ट्राचार और अपराध का बोल बाला है। उन्होनें कहा कि इनेलो ही ऐसी पार्टी है जिसमें युवाओं को हमेशा मान सम्मान दिया जाता रहा है और उनके अधिकार सुरक्षित रहे हैें। अर्जुन चौटाला ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा ताऊ देवीलाल जी के सपनों की पार्टी है इनेलो। उन्होनें कहा कि बरौदा का उपचुनाव भाजपा-जजपा गठबंधन के विकास कार्यो की पाल खोलकर रख देग और जनता इनेलो प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएगी। अर्जुन चौटाला ने कहा कि इनेलो में शामिल होने वाले युवाओं को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर इनेलो में शामिल होने वाले युवाओं ने कहा कि हम पार्टी में पूरी निष्ठा औद ईमानदारी से काम करेगें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को इस पार्टी से जोडक़र इनेलो को मजबूती प्रदान करेगें। इस अवसर पर हरकमलजीत सिंह,आत्मा सिंह,सतपाल सिंह,कुलदीप सिंह,विकास मलिक,एडवोकेट आर.एस रूटैला,सुरेश मोर,राजबाला शर्मा,पोरस डागर व नवाजिश खान इत्यादि मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *