Faridabad News, 19 June 2019 : आज जवाहर कॉलोनी नजदीक डिस्पोजल से गांव सारण गोल चक्कर तक फरीदाबाद में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, बिजली-पानी का कुप्रबंध, महिलाओं पर बढ़ते हुए अत्याचार, महिलाओं के साथ बलात्कार, सफाई व्यवस्था, टूटी सड़कें, बढ़ती हुई बेरोजगारी तथा बढ़ती हुई महंगाई को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ इनैलो पार्टी के ज़िला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान व महिला ज़िला अध्यक्ष कुमारी जगजीत कौर के नेतृत्व में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
फरीदाबाद इनैलो कार्यकर्ताओं ने सत्तारुढ़ भाजपा सरकार को जनविरोधी सरकार कहते हुए फरीदाबाद में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, बिजली-पानी का कुप्रबंध, महिला पर बढ़ते हुए अत्याचार, महिलाओं के साथ बलात्कार, सफाई व्यवस्था, टूटी सड़कें, बढ़ती हुई बेरोजगारी तथा बढ़ती हुई महंगाई को लेकर प्रदर्शन करके भाजपा को समर्थन कर रहे एन आई टी फरीदाबाद के विधायक नगेन्द्र भड़ाना बतलाया। इनेलो कार्यकर्ताओं ने कहा कि एन आई टी फरीदाबाद के विधायक नगेन्द्र भड़ाना अपने निजी स्वार्थ के लिए भाजपा से घुलमिल गए हैं तथा जनता की समस्याओं को नही उठा रहे तथा सिर्फ मुख्यमंत्री का गुणगान कर रहे हैं। तयशुदा कार्यक्रमानुसार सभी इनैलो कार्यकर्ता जवाहर कॉलोनी नजदीक डिस्पोजल पर इकठ्ठे हुए तथा जवाहर कॉलोनी बाजार में पैदल मार्च करते गांव सारण गोल चक्कर पर पहुंचे। इस दौरान इनैलो कार्यकर्ताओं ने मनोहर लाल खट्टर मुर्दाबाद ‘भाजपा सरकार मुर्दाबाद । बिजली-पानी दे न सके जो वह सरकार निक्कमी है, जो सरकार निक्कमी है वह सरकार बदलनी है जैसे सरकार विरोधी नारे लगाकर अपना आक्रोश प्रकट किया।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए इनैलो नेताओं ने संयुक्त रुप से कहा कि जो सरकार लोगों को फरीदाबाद में कानून व्यवस्था को ठीक न रख सके, बिजली-पानी का प्रबंध न कर सके, महिलाओं पर बढ़ते हुए अत्याचार को रोक न सके, महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घटनाओं को रोकने में असफल रहे, सफाई व्यवस्था को दुरस्त न कर सके, युवाओं को रोजगार देने में असफल रहे, टूटी सड़कों की मरम्मत न कर सके तथा बढ़ती हुई महंगाई पर लगाम न लगा सके, उस सरकार को सत्ता पर बने रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा चुनावों को बीते एक माह का समय भी नहीं हुआ कि भाजपाईयों के वायदे हवा-हवाई होने लगे है। शहर के लोग बिजली-पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे है, जबकि भाजपा के मंत्री व विधायक लोगों के बीच आने से भी कतरा रहे है। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान सफाई, बिजली, पानी, कानून व्यवस्था, रोजगार सहित विकास की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले भाजपा नेता व भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे विधायक नगेन्द्र भड़ाना अब ढूंढे नही मिल रहे। लोगों के आक्रोश को देखकर न तो वह अपने कार्यालय में मिलते है और न ही अपने घर में। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा व मौजूदा विधायक नगेन्द्र भड़ाना के असली चेहरे को जान चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा व मौजूदा विधायक को वोट की चोट से जवाब देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपाईयों ने लोकसभा चुनावों में जनता को देश के नाम पर अपने झूठे वायदों पर फंसा लिया परंतु विधानसभा चुनाव में जनता अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है और उन्हें इनकी जमीनी हकीकत दिखाने का काम करेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान, महिला जिला अध्यक्ष कुमारी जगजीत कौर पन्नू, प्रेम सिंह धनखड़, हनुमान सिंह खींची, सत्या चौधरी, विष्णु सूद, सुरेश मोर, रामशरण रौतेला, जीतसिंह डागर, चुन्नी लाल बांगा, ओमदत्त नागर, चमन लाल, संजय पांचाल, जोगेंद्र मलिक, ममता दहिया, पोरस डागर, जितेन्द्र, सोहेब, महक शर्मा, सरबजीत कौर, रिमी, किरण सिंह, कांता देवी, राजू लहनडोला, गुरमीत कौर खालसा, हरकमलजीत सिंह, जग्गी, गुरजीत कौर, नवाजिश खान, सुधीर राघव, अक्षय, सन्नी सहित सैकड़ों इनैलो कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।