Faridabad News, 5th Sep 2021 : लोकसभा निगरानी समिति के संयोजक व प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश रैक्सवाल ने आज अमृत योजना के तहत नहर पार कालोनियों में चल रहे पानी और सीवरेज के कार्यो का निरीक्षण किया। आज ओमप्रकाश रैक्सवाल अपनी टीम जिसमें मड़ल अध्यक्ष विवेक मिश्रा, पूर्व मड़ल अध्यक्ष विजयपाल, यशोदा डबराल, सुभाष नायर, गढवाल सभा के पूर्व प्रधान एमएस डगवाल, जगदीप भदौरिया, विजेन्द्र सिंह, महिला मंडल की अध्यक्ष आरती साहू, पंकज वर्मा, मुकेश झा, सुशील पाठक प्रमोद सिंह, आर.रहमान, संतोष सिंह, सुधीर सिंह, अर्जुन रैक्सवाल, विशाल चौधरी, शैलेन्द्र सिंह के साथ पल्ला नहरपार की कोलोनियों जिनमें सूर्य कालोनी भाग-1 व 2, सरस्वती कालोनी भाग-1 व 3, दुर्गा एन्कलेव, डगवाल कालोनी, श्याम कालोनी भाग-1,2,3 का दौरा किया और इन कालोनियों में कितने काम हो गए है, कौन सी गली छोड़ दी गई है, कहां कनेक्शन हुुए है और कहां नहीं हुए इस बारे में स्थानीय जनता से जानकारी ली और मौके पर ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिया कि काम पूरे करो। उन्होनें लोगों की बिजली संबधी समस्याओं को भी सुना और तुरंत बिजली अधिकारियों को फोन कर जनता की बिजली संबधी समस्या को खत्म करने के लिए कहा। लोगों को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश रैक्सवाल ने कहा कि भाजपा गरीबों की सरकार है जिसमें देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा के यशस्वी मुुख्यमंत्री मनोहर लाल और फरीदबाद के लोकप्रिय सांसद एंव केन्द्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर हमेशा गरीबों के हित के बारे में सोचते है और उनकी हमेशा प्राथमिकता रहती है कि देश का प्रत्येक नागरिक खुशहाल व समृद्व बने और देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो। ओमप्रकाश रैक्सवाल ने कहा कि आपके इलाके में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी क्योकि माननीय मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर के एजेडें में विकास हमेशा ही प्रमुखता से रहा है। उन्होनें कहा कि नहर पर एक नहीं कई कई पुल बनाकर और राष्ट्रीय राजमार्ग भी कई पुल और उसे दूधिया रोशन से जगमग करवाकर विकास पुरूष का गौरव हासिल किया है। इस मौके पर लोगों ने कहा कि जितनी सुविधाएं हमें भाजपा सरकार में मिल रही है उतनी सुविधाएं आज तक किसी सरकार में नहीं मिली और इसके लिए हम मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर, ओमप्रकाश रैक्सवाल और पार्षद गीता रैक्सवाल का धन्यवाद करते है जो दिन रात हमारे सुख दुख में हमारे कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़े रहे।