चौ. अभय सिंह चौटाला के अभिनन्दन समारोह के जनसभा स्थल का किया निरीक्षण

0
1268
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : 15 अप्रैल को होने वाले चौ. अभय सिंह चौटाला जी के हार्दिक अभिनन्दन समारोह को सफल बनाने के लिए इनैलो जिला अध्यक्ष चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान एवं जिला प्रचार सचिव प्रेम सिंह धनखड़ ने बांध रोड़ स्थित शनि बाजार नए पल्ला पुल के पास सरस्वती कॉलोनी में जाकर जनसभा स्थल का निरीक्षण किया| उन्होंने हार्दिक अभिनन्दन समारोह के आयोजक एवं अभी हाल ही में भाजपा को छोड़कर इनैलो पार्टी में शामिल हुए ठाकुर उमेश भाटी को जनसभा को सफल बनाने के लिए कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए|

इस मौके पर उमेश भाटी ने बताया कि खेलरत्न, जलनायक एवं प्रतिपक्ष के नेता चौ. अभय सिंह चौटाला का सराय चौक पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के व्यक्तियों द्धारा भव्य स्वागत किया जाएगा तथा वहां से चौ. अभय सिंह चौटाला को सैकड़ों मोटर साइकिलों तथा कारों के काफिले के साथ खुली जिप्सी में सराय मार्किट तथा पल्ला मार्किट से होते हुए जन सभा स्थल तक लाया जाएगा| उन्होंने बताया की इस मौके पर हरियाणवी व भोजपुरी गायकों द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा|

इस मौके पर जिला अध्यक्ष चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि तिगांव हल्का में विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं हुआ है, चारों तरफ गन्दगी के ढ़ेर लगे हुए हैं, चोरों के होंसले इतने बुलंद हैं कि यदि कोई व्यक्ति घर में ताला लगाकर एक घण्टे लिए बाजार या कोई अन्य कार्य करने लिए घर से बाहर चला जाए तो चोर दिन दहाड़े चोरी कर लेते हैं | रास्ते ऐसे टूटे पड़े हैं कि जब सड़क पर चलते हैं तो पता नहीं लगता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है, सीवर का पानी रोड़ पर बह रहा है जिसके कारण चारों तरफ बदबू हो रही है और दिन प्रतिदिन बीमारी बढ़ रही हैं, बिजली की समस्या बहुत बड़ी है| बिजली आती नहीं, लेकिन बिजली का बिल पूरा आ रहा है, एक कहावत चल रही है कि “बिजली गुल, बिजली का बिल फुल” |

उन्होंने आगे कहा कि तिगांव हल्के की जनता इस सरकार से बहुत तंग है, शासन में बैठे हुए लोग भ्र्ष्टाचार करने में मशगूल हैं उनको जनता की दुःख व तकलीफों की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं है | शासन प्रशासन नाम की चीज इस विधानसभा क्षेत्र में नहीं बची है| उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर जनता को जनसभा के लिए आमन्त्रित करोगे तो जनता आने के लिए तैयार बैठी है, हताश व निराश जनता इस कुशाशन से छुटकारा पाना चाहती है और इनैलो पार्टी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here