निगमायुक्त सोनल गोयल ने किया टैक्स कलैक्शन कैम्प का निरीक्षण

0
923
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 Dec 2019 : फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल के निर्देश पर निगम के तीनों जोनों में आज आयोजित किये गये 6 टैक्स कलैक्शन कैम्पों में 68 लाख 66 हजार रूपये से अधिक कर राशि की वसूली की गई। एन0एच0-1, बी ब्लॅाक स्थित हनुमान मन्दिर में आयोजित किये गये कैम्प में 19,03,260 रूपये, सेक्टर 21 सी स्थित सामुदायिक भवन के कैम्प में 11,49,596 रूपये, अरावली विहार सेक्टर 49 स्थित हैडगैवर पार्क के कैम्प में 20,35,953 रूपये, बसेलवा कालोनी, ओल्ड फरीदाबाद स्थित हीरा मन्दिर के कैम्प में 88,296 रूपये, अनंगपुर डेयरी फरीदाबाद ओल्ड स्थित सामुदायिक केन्द्र के कैम्प में 7,78,947 रूपये और विजय नगर बल्लभगढ़ में आयोजित किये गये कैम्प में 9,10,456 रूपये की कर वसूली की गई। इन कैम्पों में 213 पानी व सीवर के अवैध कनैक्शनों को वैध किया गया। एन.आई.टी. जोन तृतीय के द्वारा अरावली विहार में आयोजित किये गये कैम्प में सम्पत्ति कर की 60 नई यूनिटों को जोड़ा गया। निग्मायुक्त सोनल गोयल ने अनंगपुर डेयरी के सामुदायिक केन्द्र में आयोजित किये गये कैम्प का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए साप्ताहिक अवकाश के दिनों में इसी प्रकार के कैम्प निरंतरता में आयोजित करने के लिए कहा। उन्होंने कैम्प में कर जमा करने आए करदाताओं की समस्याओं को सुना और कर संबधी समस्याआंें का मौके पर ही समाधान किया और अन्य समस्याओं का हल करने के निर्देश उपस्थिति अधिकारियों को दिए। वार्ड के पार्षद जितेन्द्र यादव और गांववासियों ने निग्मायुक्त का इस अवसर पर स्वागत किया।

नगर निगम के क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी (मुख्यालय) रतन लाल रोहिल्ला ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि न केवल बकाया करों की वसूली के लिए इसी प्रकार के कैम्प निगम कंे तीनों जोनों में लगाए जायेंगे बल्कि बड़े डिफाल्टर्स की सम्पत्ति को सील करने के साथ-साथ कुर्क करने और इनके सीवर कनैक्शन काटने की भी कार्यवाही की जायेगी। यदि आवश्यक हुआ तो हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 130 के तहत कार्यवाही करते हूए लैंड रेवेन्यू घोषित करवा करके निगम अपने कर की वसूली ऐसे डिफाल्टर्स से करेगा। उन्होंने बताया कि पानी व सीवर के अवैध कनैक्शनों को नियमित करने के लिए निगम के तीनों जोनों में कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैम्पों में अपने अवैध कनैक्शनों को वैध करवाने के लिए नागरिकों को किसी पलम्बर आदि से फाईल बनवाने की कोई आवश्यकता नहीं है और इसके लिए निर्धारित फार्म निगम के द्वारा मौके पर ही निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा निगम सदन के निर्णय के अनुसार रियायती दरों पर वैध किये जाने वाले इन कनैक्शनों की प्रक्रिया का सरलीकरण कर अनेकों औपचारिकताओं में भी छूट दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here