Faridabad News, 01 Nov 2018 : नगर निगम ने प्रसिद्ध मिठाई के ब्रांड हल्दीराम के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं। हल्दीराम पर आरोप है कि कंपनी ने अनुमति के बिना ही सरकारी जमीन पर होर्डिंग बोर्ड लगा रखे थे। नगर निगम आयुक्त मोहम्मद शाइन निगम का राजस्व बढ़ाने के लिए संवेदनशील अफसर माने जाते हैं। उन्होंने सी. लाल ठेकेदार की छुट्टी करके एनआईटी जोन के रिकार्ड बोली में ठेके छुड़वाए हैं। उन्हें सूचना मिली कि हल्दीराम द्वारा नियमों का उल्लंघन कर बिना अनुमति के होर्डिंग बोर्ड लगाए हुए हैं।
इस पर निगम के ओल्ड जोन के संयुक्त आयुक्त आशाुतोष राजन और मुख्य अभियंता डीआर भास्कर ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिटी माल पर छापा मारा, तो टीम ने पाया कि हल्दीराम के अवैध होर्डिंग के साथ ही यहां पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से पार्किंग भी चलाई जा रही है। होर्डिंग बोर्ड के मामले में पहले भी हल्दीराम को नोटिस दिए जा चुके हैं। टीम ने उल्लंघना के बारे में आयुक्त शाइन को सूचित किया, तो उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दे दिए।
आशुतोष राजन ने बताया कि निगम की टीम की अवैध पार्किंग चला रहे ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। सिटी मॉल के प्रबंधकों को भी अवैध गतिविधियां चलाने वालों को संरक्षण देने के लिए नोटिस दिया जाएगा। आशुतोष राजन के अनुसार नियम व कानूनों की अनदेखी किसी भी सूरत मे नहीं बर्दाश्त होगी।