Faridabad News : सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा राज्य स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रीगन कुमार, एस.डी.एम. फरीदाबाद, अतिथि डॉ. एम.पी. सिंह सडक़ सुरक्षा नोडल अधिकारी, शशि अहलावत डिप्टी डी.ओ., सतेन्द्र कौर डी.ई.ई.ओ., हरपाल यादव चीफ ब्यूरो दैनिक भास्कर, निम्ब्रास अहमद एडवोकेट आदि ने कार्यशाला की शोभा बढ़ाई। यह कार्यक्रम शिरडी साई बाबा स्कूल, सेक्टर 86, तिगांव रोड, फरीदाबाद में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. एम.पी. सिंह ने स्कूल के विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी, वाहन चलाते समय मोबाईल उपयोग न करने, बिना हैलमेट लगाये वाहन न चलाने, नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने को कहा और उससे होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं से अवगत करवाया और कहा कि अगर हम सभी ट्रैफिक के नियमों का पालन करेंगे तो भविष्य में सडक़ दुर्घटना नहीं होगी इससे हम भी सुरक्षित रहेगें और हमारा परिवार भी सुरक्षित रहेगा।
शिरडी साई बाबा स्कूल के विद्यार्थियों ने सडक़ दुर्घटना से बचने के लिए वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने व सेफ्टी बेल्ट लगाकर ड्राईविंग करने पर बहुत ही सुन्दर रंगोली, हस्तकला, निबन्ध प्रतियोगिता व सुन्दर नाटिकाओं द्वारा ट्रैफिक के नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ. मोतीलाल गुप्ता ने अतिथियों का धन्यवाद किया।