Faridabad News : समाज को नई दिशा देने में मीडिया की महती भूमिका को किसी भी सूरत में नकारा नहीं जा सकता। यह विचार कैबिनेट मंत्री, हरियाणा विपुल गोयल ने आज सेक्टर-16 में हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ट्रेड यूनियन ( रजि) के तत्वाधान मे आयोजित बीमा पोलिसी वितरण एवं अभिनन्दन समारोह में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए । विपुल गोयल ने कहा कि मीडिया का काम काफी चैलेंज भरा होता है जिसमें जोखिम भी सम्भावित है । ऐसे में सम्बंधित मीडिया प्रतिनिधि का बीमा करवाया जाना भविष्य के दृष्टिगत सकारात्मक परिणामो से परिपूर्ण हो सकता है। इस अवसर पर हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के पदाधिकारियों द्वारा उनके समक्ष जिला स्तर पर उन्हे आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने की माँग रखी गई जिस पर विपुल गोयल ने सरकार से इस सम्बंध में योजना बना कर इस मांग को पूरा करवाने का आश्वासन दिया और अपनी ओर से 5 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी अमित आर्य ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की । उन्होंने उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मीडिया प्रॉफेशन मे जो निष्पक्ष ओर निर्बाध पत्रकारिता करने के लिये प्रयासरत है उनका भविष्य उतना ही उज्ज्वल है और रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों को दी जाने वाली पेंशन और अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं जिनकी आज अन्य प्रदेश भी प्रशंसा कर रहे हैं। इस अवसर पर विधायक पृथला टेकचंद शर्मा , वरिष्ठ भाजपा युवा नेता राजेश नागर ने भी अपने संबोधन में मीडिया की प्रभावी भूमिका पर विशेष बल देते हुए सफल आयोजन के लिए जर्नलिस्ट यूनियन को शुभकामनाएं दी। टेकचंद शर्मा ने भी यूनियन को 1 लाख रूपये देने की घोषणा की । इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आरपी वशिष्ठ, जिला अध्यक्ष राजेन्द्र दहिया, जे बी शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, राजा पटेल, नरेंद्र शर्मा, मनोज भारती, यशपाल, विनोद वैष्णव, सुनील चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे और अतिथियों का स्वागत किया।