Faridabad News, 21 Jan 2020 : राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद में, मेरे सपनो का भारत सहकारिता के साथ नामक विषय पर अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फरीदाबाद के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थीयों ने हिस्सा लिया। जिसमें डीएवी शताब्दी कॉलेज के छात्र अंशुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डीएवी कॉलेज की छात्रा स्वीटी ने द्वितीय स्थान वहीं राजकीय महिला महाविद्यालय फरीदाबाद की छात्रा कुमारी स्नेह ने तृतीय स्थान पर रही । इसके अतिरिक्त डीएवी कॉलेज के अंकुर शर्मा तथा केएल मेहता दयानंद कॉलेज की छात्रा अंतिका ने क्रमशः सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमति नम्रता शर्मा ने कहा कि भारत के विकास में सहकारी समितियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जो कि हमारे समाज के हर क्षेत्र जैसे कृषि, विज्ञान, शिक्षा एवं आर्थिक विकास इत्यादि को बढावा देने में सहयोग करता है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों लोगों को आगे बढने में सहयोग मिला। उन्होंने प्रतियोगिता में विजयी रहने वाले छात्राओं को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारी बैंक के महाप्रबंधक सुनील पातड़ रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि सहकारी बैंक 150000रूपये तक बिना ब्याज के ऋण देती है ताकि किसान व अन्य बेरोजगार युवक अपना रोजगार शुरू कर सके। कार्यक्रम के इंचार्ज वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमति प्रीति अरोड़ा तथा डा. रमन कुमार रहे तथा मंच संचालन किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमति अमिता कुमारी, श्रीमति अर्चना, श्रीमति आशा रोहिल्ला आदि मौजूद रहे।