सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में अंतर विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

0
1243
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 Nov 2019 : सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में अन्तरविधालय अंडर १४ जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गयाI इस कार्यक्रम के शुभअवसर पर मुख्यातिथि माननीय संजय गिल (क्रिकेट कोच जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी) सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना जी क हाथो से हुआ। प्रथम मैच की शुरुआत सोनिया पब्लिक स्कूल दयाल नगर व सूरजकुंड इंटरनेशनल से हुई। स्कूल की उपप्रधानाचार्या नंदा शर्मा ने टॉस कर खिलाडियों को मैच हेतु आमंत्रित किया।

प्रथम मैच के परिणाम स्वरुप सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल बच्चों ने पंद्रह ओवर में १९९ रन बनाकर जीत हासिल कर अपना परचम लहराया। वहीँ सोनिया पब्लिक स्कूल, ग्रीन फील्ड को कुल ९९ रनो पर ऑल आउट किया।

मैच के उपरांत मुख्य अतिथि माननीय संजय गिल ने दोनों ही टीमों का उत्साह बढ़ाते हुए विनर टीम के हर्ष गोस्वामी को ७० रन और ३ विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया। विश्व प्रख्यात खेल सामग्री के विक्रेता डीकैथलॉन जिन्होंने इस टूर्नामेंट को प्रयोजन देकर भारतीय अग्रिम क्रिकेटरों को प्रोत्साहित किया।

इसके पश्चात् सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए बताया की माननीय संजय गिल जो की दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके है ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी मे इनका एक रिकॉर्ड है जो की अभी कोई बॉलर तोड़ नहीं पाया है। इन्होने आगरा यूनिवर्सिटी को जीरो रन पर ऑल आउट किया है और अभी ये जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कोच है। इन्होने सभी टीमों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी अपनी कोशिशों मे इसी तरह कामयाब होते रहे।

इस प्रतियोगिता मे दिल्ली, हरियाणा कूल ८ टीमें हिस्सा ले रही हैं- कालका पब्लिक स्कूल अलखनंदा, केंद्रीय विद्यालय, तुग़लकाबाद, महादेव देसाई फरीदाबाद , मॉडर्न स्कूल आदि टीमें शामिल है। यह मैच पांच दिनों तक चलेगा। ४ दिसंबर को क्रिकेट मैच का फाइनल हैं । जो टीम विजेता घोषित होगी उसे पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।

इस अवसर पर सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के कोच व फिजिकल एजुकेशन के अध्यापक अनिल भट्ट, सूरज भाटी भी वहा मौजूद रहें। जिन्होंने सभी टीमों को अपनी देख रेख में खिलवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here