अनु चौधरी से टैटू बनवाने फरीदाबाद पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी

0
812
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 11 मई 2022 : अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुरेंद्र नाडा ने कहा है कि हर मनुष्य में एक प्रतिभा छुपी होती है, बस जरूरत होती है उसे तराशने की, इसलिए हमारे देश-प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और नई-नई प्रतिभाएं आगे आकर अपना व अपने शहर का नाम गौरवान्वित करने में जुटी हैं, ऐसी प्रतिभाओं से युवाओं को सीख लेने की जरूरत है। श्री नाडा बुधवार को सेक्टर-8 स्थित आर/8 डांस स्टूडियो में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने यहां अंतर्राष्ट्रीय टैटू आर्टिस्ट अनु चौधरी से टैटू बनवाया। उन्होंने कहा कि टैटू बनाना भी एक बड़ी कला है और आजकल इसका फैशन चल रहा है, चाहे महिला हो या पुरुष सभी इसी इसकी ओर आकर्षित हो रहे है इसलिए वह भी इस कला की कद्र करते है और यहां टैटू बनवाने आए है। उन्होंने कहा कि अनु चौधरी जी एक बेहतर टैटू आर्टिस्ट है, जो फरीदाबाद के साथ-साथ पूरे एनसीआर में प्रसिद्ध है और उन्हें बेहद खुशी है कि आज वह इतनी बड़ी आर्टिस्ट से अपना टैटू बनवा रहे है। इस मौके पर टैटू आर्टिस्ट अनु चौधरी ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि इतने बड़े अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी उनके पास टैटू बनवाए आए है और वह इस कला की कद्र करते है। उन्होंने कहा कि इस कला के माध्यम से उन्होंने जो नाम कमाया है, यह लोगों के स्नेह का ही परिणाम है और आगे भी वह अपनी कला के माध्यम से अपने प्रदेश व शहर का नाम ऐसे ही गौरवान्वित करती रहेगी। इस अवसर पर कोच प्रवीण यादव, कोर्डियोग्राफी भवि शर्मा, आर-8 स्टूडियो के मालिक अनीश ठक्कर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here