Faridabad News, 29 Oct 2018 : भारतीय मानक ब्यूरो के फरीदाबाद शाखा कार्यालय द्वारा दिनांक 16 अक्तूबर 2018 को “अंतर्राष्ट्रीय मानक और चौथी औद्योगिक क्रांति” शीर्षक के अंतर्गत विश्व मानक दिवस 2018 आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री एन.सी. वाधवा, आईएएस (सेवानिवृत्त), कुलपति, मानव रचना इंटरनेशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एण्ड स्टडीज़, फरीदाबाद थे। विश्व मानक दिवस ऐसे हजारों विशेषज्ञों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जाता है, जिन्होंने स्वैच्छिक रूप से राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय मानकों के विकास में योगदान दिया है। विश्व मानक दिवस का उद्देश्य संबद्ध शीर्षक पर विशेष रूप से विचार करते हुए वैश्विक अर्थव्यवस्था पर मानकीकरण के महत्त्व के बारे में विनियामकों, उद्योगों तथा उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता पैदा करना भी है।
मुख्य अतिथि श्री एन.सी. वाधवा ने अपने अध्यक्षीय अभिभाषण में दैनिक जीवन में मानकों के महत्त्व और मानकों के विकास में बीआईएस के प्रयासों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किए। उन्होंने गतिशील प्रौद्योगिकियों के विकास के साथ मानक विकास की प्रक्रिया को गति देने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
श्री प्रवीण खन्ना, वैज्ञानिक एफ एवं प्रमुख, फरीदाबाद शाखा कार्यालय ने अपने मुख्य अभिभाषण में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मानक निर्धारण में बीआईएस की भूमिका के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विश्व मानक दिवस समारोह 2018 के शीर्षक पर भी अपने विचार व्यक्त किए और उद्योग एवं अन्य स्टेकहोल्डरों से मानक विकास में योगदान करने का अनुरोध किया।
श्री अमरजीत सिंह, वैज्ञानिक सी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और आईएसओ, आईईसी तथा आईटीयू से प्राप्त संदेश का वाचन किया। श्रीमती नेहा यादव, वैज्ञानिक सी, बीआईएस, फरीदाबाद और श्री उत्कर्ष शर्मा, वरिष्ठ तकनीकी प्रबंधक, योकोहामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने उक्त शीर्षक पर तकनीकी प्रस्तुतियाँ दी। इस कार्यक्रम में विभिन्न उद्योगों तथा उद्योग संघों से अनेक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का समापन श्री मनोजीत मंडल द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।