खजानी वूमैेन्स वोकेशनल इंस्टीट्यूट में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

0
1055
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एनआईटी स्थित खजानी वूमेैन्स वोकेशनल इंस्टीट्यूट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फैशन शो का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्राओं ने स्वंय के बनाए हुए परिधानों को कैटवॉक किया। इस मौके पर छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। छात्राओं ने हैप्प्पी वूमैन्स डे और महिलाओं पर अत्याचार बंद हो सलोगन लिखकर अपनी भावनाओं को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर खजानी वूमैेन्स वोकेशनल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर संजय चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर संजय चौधरी ने कहा कि नारियों में अपरिमित शक्ति और क्षमताएँ विद्यमान हैं। व्यवाहरिक जगत के सभी क्षेत्रों में उन्होने कीर्तिमान स्थापित किये हैं। उन्होनें कहा कि मानवीय संवेदना, करुणा, वात्सल्य जैसे भावो से परिपूर्ण अनेक नारियों ने युग निर्माण में अपना योगदान दिया है। आज महिलाएं ट्रेन और हवाई जहाज को भी सफलता पूर्वक चला रही है, ब्लकि अंतिरक्ष में भी नये कीर्तिमान बना रही है। संजय चौधरी ने कहा कि भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स और कल्पना चावला अंतरिक्ष पटल की खास पहचान हैं। आज नारी अपने साहस के बल पर पूरे आत्मविश्वास के साथ हर क्षेत्र में कामयाबी का परचम लहरा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here