Faridabad News, 08 March 2019 : एनएच-2 स्थित ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम में वृद्वजनोंं ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर वृद्व महिलाओं ने खूब डांस किया। इस मौके पर वृद्वाश्रम के संचालक किशन लाल बजाज की धर्मपत्नी श्रीमति स्वर्णलता बजाज ने कहा कि एक गृहणी अपने परिवार में रीढ़ की हडड्ी का काम करती है और एक शिक्षित स्त्री अपने परिवार की तीन पीढिय़ों को शिक्षित करने में सक्षम होती है। उन्होनें कहा कि देश व समाज के सर्वागीण विकास में महिलाओं की भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रही है। श्रीमति स्वर्णलता बजाज ने कहा कि आज के दिन में भगवान से प्रार्थना करती हूं कि आपका परिवार आपकी ताकत को पहचानकर अपने दिल में जगह दे और आप खुशी खुशी उनके साथ अपना जीवन बसर करो। इस अवसर पर हरनन्दी, शशी, शारदा शर्मा, कमलेश, प्रीतम कौर, राज, प्रमोदनी, संयोगिता, कौशल्या देवी व अलका सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।