के.एल.मेहता दयानन्द महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का हुआ आयोजन

0
1408
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 March 2019 : के.एल.मेहता दयानन्द महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस दिवस को आादिशक्ति आध्या के रूप में मनाया गया। यह कार्यक्रम वीमेन सैल तथा गृह विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता,रोल-प्ले प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता और पुराने सामान से बैग बनाने की प्रतियोगिता। इन प्रतियोगिताओं में 5 कालेजों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह प्रतियोगिता रोटरी क्लब फरीदाबाद-संस्कार के सौजन्नय से आयोजित की गई। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के अध्यक्ष धरम बरेजा ने कालेज की छात्रा गरिमा गोयल,प्रियंका लांबा,राखी दूबे(फाईन आर्टस),काजल सिंह(नृत्यांगना),आंचल शर्मा(अभिनेत्री),दास गंगा(गायिका) तथा शिवानी कश्यप(ताइक्वांडो) को उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर श्रीमति शुभ मेहता(डायरेक्टर सेल्फ फाईनेंस) तथा डा.वंदना मोहला प्रधानाचार्य ने भी छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के संदीप सिंघल,श्रीमति कमलप्रीत वर्मा,श्रीमति अर्चना दुआ,श्रीमति ऊषा पंत,डा.संगीता कुलश्रेष्ठ,श्रीमति बेनू मेहता,डा.प्रगति चितकारा आदि प्राध्यापिकाएं उपस्थित थी। इस मौके पर क्यूआरजी अस्पताल द्वारा छात्राओं का बीपी तथा ब्लड शुगर चैक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here