अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : मानव भवन सैक्टर-10 में महिला रक्तदान शिविर की तैयारी

0
2123
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मानव भवन सैक्टर-10 में 8 मार्च को लगाए जाने वाले महिला रक्तदान शिविर की तैयारी को लेकर मानव सेवा समिति महिला सैल, भारत विकास परिषद संस्कार शाखा व रोटरी क्लब ग्रेस की महिला सदस्यों की एक बैठक रविवार को मानव भवन में आयोजित की गई जिसमें चेयरमैन ऊषा किरण शर्मा, कल्पना अग्रवाल, अल्का चैधरी, नूपुर बंसल, रेनू चतरथ, अर्चना अग्रवाल, राजराठी, रमा सरना, कमला वर्मा, सुष्मिता भौमिक, सरिता गुप्ता, षालू षर्मा, विनीता गुप्ता, संगीता टिबड़ेवाल, ज्योति गर्ग, मंजुल माहेष्वरी, कृश्णा हुड्डा, सोनिया मल्होत्रा, षषि बांगा, प्रेमलता, सिम्मी बंसल के साथ-साथ बल्ड डोनेषन सैल के संयोजक अमर बंसल मानव सेवा समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चैयरमेन अरूण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाष षर्मा, रोटरी क्लब ग्रेस के प्रधान गौतम चैधरी तथा प्रदीप टिबड़ेवाल, जेपी बंसल ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित सभी महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे इस कैम्प में कम से कम 100 यूनिट रक्त इकट्ठा कराने का भरपूर प्रयास करेंगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस शिविर में फरीदाबाद जिले की सबसे ज्यादा रक्तदान करने वाली शुरू की तीन महिलाओं को महिला रत्न, महिला भूषण व महिला गौरव सम्मान तथा प्रथम बार रक्तदान करने वाली महिला को महिलाश्री सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा। समिति ने इन सम्मानों की हकदार महिलाओं से अपने रक्तदान करने वाले प्रमाण पत्र की छायाप्रति समिति के कार्यालय मानव भवन में जमा करने को कहा है। मुख्य संयोजक कैलाष षर्मा ने बताया कि यह शिविर समिति के सेक्टर 10 मार्केट स्थित कार्यालय मानव भवन में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक लगाया जायेगा। किया जाएगा। मानव सेवा समिति ने सभी जागरूक महिलाओं से अपील की है कि वह इस महिला रक्तदान शिविर में बढ़ चढकर भाग लें व खुद रक्तदान करें और दूसरों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here