Faridabad News, 21 June 2019 : एन एच ३ स्थित डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुए 30 मई से 20 जून तक 21 दिवसीय आयोजित योग शिविर का समापन किया गया | इस शिविर में शिक्षक, गैर – शिक्षक वर्ग, चतुर्थ श्रेणी के कमर्चारियों एवं छात्रों को विभिन्न प्रकार के योग एवं आसनों का अभ्यास कराया गया ! कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने स्वयं प्रतिदिन शिविर में भाग लेकर प्रशिक्षुओ का मनोबल बढ़ाया ! अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा अपने कॉलेज के लगभग 500 छात्र -छात्राओं एवं सभी शिक्षण व् गैर शिक्षण स्टाफ के साथ मिल कर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक कॉलेज ऑडिटोरियम में योगा किया गया| कॉलेज के योगा के सहायक प्रोफेसर उमेश यादव अंतराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आसन करवाते हुए उससे होने वाले फायदा भी बताये | उमेश यादव ने बताया की योग जीवन का अभिन्न अंग है ! योग का अभ्यास न केवल हमारे तन को स्वस्थ रखता है बल्कि योग का अभ्यास नित्य प्रतिदिन करने से मन भी संयमी बनता है !
प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया की कॉलेज के विद्यार्थी व् शिक्षक सुबह छह बजे से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया| कॉलेज के एन सी सी कैडेट ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 19 फरीदाबाद के बच्चो साथ मिल कर योग अभ्यास किया गया | कॉलेज द्वारा गोद लिया ग्राम पावटा के सरकारी स्कूल के छात्र छात्रों के साथ मिलकर कॉलेज के एन एस एस व् युथ रेड क्रॉस के वालंटियर ने योग अभ्यास किया गया |