गुडग़ांव में आईएमएसएमई आफ इंडिया द्वारा आयोजित हुई आंत्रेप्यूनर्स ईवनिंग

0
1133
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आज जबकि एमएसएमई सैक्टर को अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा भागीदार माना जा रहा है वहीं इस सैक्टर के समक्ष चुनौतियां भी बढ़ी हैं जिनका समाधान परस्पर एकजुटता, जागरूकता तथा उचित प्रशिक्षण से ही संभव है।फरीदाबाद। आज जबकि एमएसएमई सैक्टर को अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा भागीदार माना जा रहा है वहीं इस सैक्टर के समक्ष चुनौतियां भी बढ़ी हैं जिनका समाधान परस्पर एकजुटता, जागरूकता तथा उचित प्रशिक्षण से ही संभव है। गुडग़ांव में आईएमएसएमई आफ इंडिया द्वारा आयोजित आंत्रेप्यूनर्स ईवनिंग में यह विचार व्यक्त करते हुए आईएमएसएमई आफ इंडिया के चेयरमैन श्री राजीव चावला ने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि एसएमई सैक्टर के लिये जो योजनाएं सरकार द्वारा बनाई गई हैं उन्हें क्रियान्वित करने की दिशा में जागरूकता का संचार किया जाए और इसके साथ-साथ ऐसा माहौल बनाया जाए जहां संबंधित शंकाओं का समाधान हो सके और एसएमई सैक्टर के विकास की राह प्रशस्त हो सके।

श्री चावला ने विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं व लाभ की जानकारी देते बताया कि एसएमई सैक्टर के लिये कई योजनाएं बनाई गई हैं जिनका लाभ उठाकर यह क्षेत्र प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित उद्यमियों का स्वागत करते श्री चावला ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि नये परिवेश के अनुरूप योजनाओं के संबंध में जानकारी लेने की इच्छा उद्योग प्रबंधकों में है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण इस आयोजन भारी उपस्थिति है।  कार्यक्रम में इंटल द्वारा आयोजित सोल्यूशन फार स्माल बिजनेस भी विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस सैशन में इंटल ने विश्व के सबसे छोटे व तेज चलने वाले पीसी का प्रदर्शन किया जो टिफिन बाक्स से लेकर विजटिंग कार्ड बाक्स तक के थे। यही नहीं इन पीसी में एडवांस प्रोसैसर, मैमोरी, स्पीड और सेफटी के साथ ओरिजनल विंडो मुख्य फीचर्स थे।

कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण अग्रवाल द्वारा जीएसटी:व्हाट नैकस्ट विषय पर दी गई जानकारी को भी उपस्थितजनों ने सराहा। विजि सोल्यूशन के विजि साफटवेयर का प्रदर्शन भी उपस्थितजनों के लिये उत्सकुता का केंद्र बना रहा।  कार्यक्रम मेें प्रश्रोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसमें उपस्थितजनों ने विशेषज्ञों से कई प्रश्र किये और अपनी शंकाओं का समाधान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here