Faridabad News : शहर की इंदिरा कॉलोनी में एक युवक को दो लोगों के झगड़े में बीच-बचाव करना महंगा पड़ गया। झगड़ा कर रहे युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीच-बचाव करने वाले युवक के घर जाकर जानलेवा हमला कर दिया।
युवक पर किए गए इस हमले से युवक बूरी तरह से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल बादशाह खान पहुंचाया गया जहां उसके सिर में 37 टांके आए हैं। वहीं, पुलिस ने इस मामले में तीन दिन बाद भी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिसवालों ने घटना की एफआईआर दर्ज करने की ऐवज में दस हजार रुपये रिश्वत के रूप में लिए और मामला भी दर्ज नहीं किया।
घायल युवक की पत्नी ने बताया, ”मेरे पति का कसूर बस इतना था की उन्होंने झगड़े का बीच बचाव करा दिया, लेकिन उन्होंने जो मेरे पति के साथ किया उसके बाद कभी किसी के झगड़े का बीच-बचाव नहीं करना चाहिए।
वहीं, घटना को लेकर पुलिस अधिकारी सुनील ने कहा, ”परिजनों द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। परिवार से किसी भी तरह के पैसों के लेनदेन की बात नहीं की गई। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर घायल की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद दर्ज कर ली जाएगी।