Faridabad News, 10 April 2019 : उपायुक्त कम निर्वाचन अधिकारी अतुल द्विवेदी के आदेशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार स्वीप के अधिकृत सदस्य डॉ. एमपी सिंह ने बादशाहपुर गांव में जिला पंचायत और महिलाओं के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें डॉ एमपी सिंह ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां पर जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों का शासन चलता है। चुनाव से पहले अनेकों लोग अपनी चुनावी एजेंडे लेकर आते हैं और अनेकों प्रकार के सब्जबाग दिखाते हैं। जो अपने वादों को पूरा करते हैं वह दोबारा चुनकर आ जाते हैं। डॉ एमपी सिंह ने कहा कि इस समय हमें अपनी सूझबूझ का परिचय देना चाहिए और सही प्रतिनिधि को चुनना चाहिए। जो देश का विकास कर सकता है जिसको संविधान का ज्ञान हो डॉ एमपी सिंह ने कहा कि युवा तथा महिला देश की नीव होते हैं। इसलिए उन्हें किसी भी दबाव प्रभाव में आकर अपने बोट को नहीं बेचना चाहिए निर्भीक निडर होकर मतदान शत-प्रतिशत करना चाहिए आपकी एक बोट से ही कोई व्यक्ति राजा बन सकता है और एक बोट के बिना ही अभिमानी का अभिमान चूर हो सकता है। मतदान करना राष्ट्र हित में तथा कल्याणकारी भी हो सकता है। डॉ एमपी सिंह ने कहा कि आपका मत इक्षित व्यक्ति को जिता सकता है और अनिश्चित को पराजित भी कर सकता है। वैसे तो आज का मतदाता अधिकतर जागरूक सजग और सावधान हो चुका है वह तरह-तरह की लुभावने झांसे में नहीं आने वाला है। डॉ एम पी सिंह ने अपील की कि हमें बुद्धि और विवेक से काम लेना चाहिए तथा ईमानदार समाजसेवी देशप्रेमी के पक्ष में ही मतदान करना चाहिए। इसी से लोकतंत्र की रक्षा संभव है जो नेता देश को बर्बाद करने में लगे हुए हैं उन्हें पहचानो और उनका बहिष्कार करो यही आपका नैतिक दायित्व है। हमारे देश में पीने योग्य पानी का अकाल पड़ चुका है। सड़कें चारों तरफ खराब होने की वजह से हमारे परिवारी जन सड़क दुर्घटना में मारे जा रहे हैं। पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है स्वच्छ हवा नहीं मिल पा रही है नेता लोग अपने सगे संबंधियों व अपने घरों को भरने में लगे हुए हैं। जो योजनाएं बहन बेटियों बुजुर्गों नौजवान साथियों असहाय मजदूरों किसानों के लिए सरकार से जो स्कीम आती हैं। उनका भी फायदा नहीं मिल पाता है आज देश का किसान और मजदूर आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है। डॉ एम पी सिंह ने उन्हें अपील की की आगामी 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है। आप सभी यदि मतदान करने जाते हैं और अपनी जागरूकता का परिचय देते हैं तो अपना देश धर्म और कर्तव्य निभाते हैं। इस अवसर पर ओमवती, सीमा, अंजू, मंजू, शिमला, लाडो, सुनीता, अनीता, बबीता, ब्रिजपाली, रूपा देवी, हेमलता, जगन, गुलाबो, रूबी, सुखबती, नत्थूदेवी, माया देवी, सुबोध, मामूकौर, जैतूनी, जोनिष्ठा, प्रेमवती आदि महिलाएं मुख्य रूप से उपस्थित रही।