मौत को निमंत्रण दे रहे हैं सीवर के खुले हुए ढक्कन

0
2300
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : वैसे तो फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने में भाजपा सरकार लगी हुई है लेकिन स्मार्ट सिटी की बात करना और स्मार्ट सिटी बनाने के लिए उठाये गए कदम पूर्ण रूप से कारगार साबित हो रहे है या नहीं इसका अंदाजा शहर में खुले पड़े सीवरों को देख कर लगाया जा सकता है जिनके ऊपर ढक्कन ही नहीं है। पूरे फरीदाबाद में सीवर व्यवस्था का बुरा हाल है जगह-जगह सीवर से बहता हुआ गंदा पानी लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है पर बड़खल एवं एन आई टी विधानसभा क्षेत्र में तो और भी बुरा हाल है मुख्य मार्गो के नजदीक जगह जगह कूड़े और गोबर की ढेर लगे हुए हैं सीवर के मेन रोड के ढक्कन टूटे पड़े हैं। कहीं कोई सुनवाई नहीं है बार-बार कंप्लेट करने के बावजूद नगर निगम के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती स्थानीय विधायक और पार्षदों से कई बार गुहार लाने के बावजूद स्थिति जस की तस है कहीं कोई सुनवाई नहीं है इन सीवर होल में गिर कर काफी लोग चोटिल हो चुके हैं जिनको हस्पताल तक में एडमिट कराना पड़ा। मगर प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है नगर निगम अधिकारियों से बात करो वह कहते हैं की ढक्कनो का आर्डर दिया हुआ है।

यही बात हम पिछले 3 महीने से सुन रहे हैं स्थानीय लोग नगर निगम की इस लापरवाही से आजिज आ चुके हैं। फरीदाबाद के फतेहपुर चंदेला गांव में स्थानीय पार्षद के घर के सामने वाली रोड के तीन ढक्कन टूटे पड़े हैं। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना से बचने के लिए उनमें बॉस डालकर लाल कपड़े के झंडे लगाए हुए हैं यही स्थिति कमोबेश एफ ब्लॉक एस जीएमनगर की है। यहां के सीवरों के ढक्कन पिछले तीन महीने से टूटे पड़े हैं जिनकी बार बार शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से और शिकायत केंद्र पर की गई है वहां से रटा रटाया एक ही जवाब मिलता है कि सीवर के धडकनों के आर्डर दिए गए हैं जब आ जाएंगे तो लगा दिए जाएंगे तो क्या तीन महीने से सीवर के ढक्कन ही नहीं आए और जो ढक्कन आए हैं उनकी क्वालिटी इतनी ख़राब है कि वह लगाते समय ही टूट जाते हैं मेरी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से प्रार्थना है। कृपया नगर निगम में हो रहे इस गड़बड़ झाले पर ध्यान दें और इन टूटे हुए ढक्कनो को लगवाएं ताकि जनता के जान माल का नुकसान ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here