जिला उद्योग केंद्र फरीदाबाद द्वारा इज आफ डूइंग बिजनेस वर्कशॉप का आयोजन

0
1305
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 Jan 2021 : हरियाणा सरकार के इस ऑफ़ डूइंग बिज़नेस निवेश के एजेंडे के मद्देनजर गत दिवस जिला उद्योग केंद्र फरीदाबाद द्वारा इज आफ डूइंग बिजनेस वर्कशॉप का आयोजन फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रांगण में किया गया। वर्कशॉप की अध्यक्षता वजीर सिंह अतिरिक्त निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य विभाग हरियाणा सरकार द्वारा की गई। जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारियों उद्योग संगठनों के पदाधिकारियों व उद्योग इकाइयों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभागीता की, वजीर सिंह ने हरियाणा सरकार द्वारा औद्योगिक इकाइयों के लिए किए गए सुधारों के विषय में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उधोग जगत से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिये योजनाबद्ध रूप से कार्य कर रही है।उद्योग जगत से जुड़े लोगों को चाहिए कि वे अपने से जुड़ी समस्याओं के समाधान की जानकारी पा कर इनका लाभ प्राप्त करे। उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत सभी प्रमुख विभागों की प्रमुख सेवाओं जैसे फैक्ट्री लाइसेंस, ऑनलाइन शिकायतों का निवारण के लिए ऑनलाइन शिकायत पोर्टल प्रारंभ किए जा चुके हैं। जिसके माध्यम से शीघ्र अति शीघ्र उद्योग इकाइयों की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। वजीर सिंह ने हरियाणा सरकार की नई औद्योगिक नीति एचइपीपी 2020 के विषय मे भी विस्तार से बताया । उन्होंने उद्योग इकाइयों को मिलने वाले प्रमुख लाभ के विषय में जानकारी दी । जिसमे टेस्टिंग इक्यूपमेंट की सब्सिडी जैसे विषय शामिल रहे। बैठक में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एस एस सिरोत, उद्योगपति एच् एल भूटानी, राजीव चावला उपस्थित रहे। बैठक में जिला उद्योग केंद्र से चेतन वाजपेई ,मनजीत डबास, दीपक कुमार व संजीव कुमार उपस्थित रहे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here