फरीदाबाद की ईशा गुलाटी बनी दिवालीसियस मिसेस इंडिया 2018

0
1921
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : दिल्ली के एक रिसोर्ट मैं दीवालीसियस MRS इंडिया2018 ब्यूटी पेजेंट आयोजित किया गया। इस मुकाबले मैं देश के विभिन राज्यों से 30 प्रतिभाओ ने भाग लिया। इस महामुकाबले में फरीदाबाद से विजेता बनी ईशा गुलाटी का वेलकम और परिचय देते हुए इलीट मिसेस इंडिया 2017 शिरीन सिंह ने बताया की ईशा गुलाटी ने दीवालीसियस मिसेस इंडिया यूनिवर्स हरियाणा 2018 के टाइटल के इस मुकाबले में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता के फिनाले में ईशा गुलाटी ने विनर का खिताब जीत कर अपने शहर फरीदाबाद के साथ साथ हरियाणा का नाम रोशन किया। ईशा ने बताया की इस प्रार्टियोगिता के लिए वो अपने 5 महीने के बच्चे को सँभालने के साथ-साथ पिछले कुछ महीनो से बहुत ही मेहनत कर रही थी और उनको इस मुकाम पर पहुंचाने में उनके हस्बैंड और फॅमिली का बहुत सपोर्ट मिला। फिनाले से पहले इनको इस आयोजन की आयोजक कम्पनी दीवालीसियस मिसेस यूनिवर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सभी फाइनलिस्ट को दिल्ली में 4 दिन की ग्रूमिंग क्लासेज दी गयी। इस प्रतियोगिता के फिनाले को जज करने के लिए IAS अफसर इरा सिंघल, फिल्म डायरेक्टर राकेश सभरवाल, पवन कौशिक एवं रुचिका ढींगरा ने किया। खिताब जितने के बाद अब ईशा का उदेशय अपने शहर की महिलाओ के लिए कुछ करने की इच्छा है और वो उनकी छिपी हुई प्रतिभाओ को बहार निकलना चाहती है और इसके साथ ये दोनों अब नवंबर माह मैं होने वाले मिसेस यूनिवर्स जो एक अन्तर्राष्टीय ब्यूटी प्रेजेंट है, उसमे भाग लेने के लिए तैयारी कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here