राहगीरों के लिए प्याऊ का निर्माण करवाना पुण्य का कार्य: मूलचंद शर्मा

0
628
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 July 2021 : हरियाणा के परिवहन एवं खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज सोमवार को दोपहर बाद स्थानीय सेक्टर- 24 औद्योगिक क्षेत्र में प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनाई गई स्वच्छ पेयजल पीने के पानी की प्याऊ का उद्घाटन किया। इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने परिवहन मंत्री का तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि संस्था का यह एक सहराहनीय और अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने शहर में अभी तक 5 पीने की प्याऊ का निर्माण करवा करके राहगीरों को लाभ पहुंचाया है।

उद्घाटन अवसर पर प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा मधु गुप्ता के साथ उनकी पूरी टीम जिसमे नम्रता मित्तल, रंजना गर्ग, लता मित्तल, रेखा जिंदल, प्रतिमा गर्ग, प्रभा गोयल, वंदना मित्तल, रमा सरना, सुषमा शर्मा, समाजसेवी विनोद मित्तल व संजीव मित्तल सहित औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here