जिले में प्रत्येक नागरिक का परिवार पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य है : उपायुक्त यशपाल

0
836
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 Nov 2020 : जिले में प्रत्येक नागरिक का परिवार पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य है। यह निर्देश उपायुक्त यशपाल ने आज अपने कार्यालय कक्ष में इस संबंध में आयोजित एक बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों व शिक्षा व उधोग से जुड़े प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि जिले मे प्रत्येक व्यक्ति का परिवार पहचान पत्र बनाने के इस कार्य को तीव्र गति से पूरा किया जाए और इसे माह के अंत तक पूरा कर इसकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारी समय रहते देना सुनिश्चित करें ताकि रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा सके। उन्होंने उपस्थित शिक्षा, उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधियों का भी आवाहन किया कि वे अपने माध्यम से स्कूली बच्चो और औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के परिवार व उनके सदस्यों का परिवार पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित कर इस कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस पहचान पत्र में पुरे परिवार की जानकारी रहेगी और इसके माध्यम से परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पायेगा व सरकार के लिए भी प्रदेश के परिवारों तक कई तरह के लाभ पहुंचाना आसान हो जायेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कार्य को सभी के सामुहिक प्रयासों से समय रहते पूरा किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here