Faridabad News, 13 May 2021 : कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत हल्का पृथला के गांव अटाली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिला एवं पुरुषों को कोविड -19 वैक्सीन का टीकाकरण शिविर लगाया गया। टीकाकरण शिविर का आयोजन जेजेपी नेता एवं अधिवक्ता माणिक मोहन शर्मा ने किया। जिसमें करीब 200 से अधिक महिला एवम पुरुषों ने कोविड-19 का टीकाकरण लगवाया। जिसके अंदर कॉविडशील्ड और कोवैक्सीन की दोनो प्रकार की डोज उपलब्ध थी।
जेजेपी नेता एवं अधिवक्ता माणिक मोहन शर्मा ने बताया कि “जहां पहले लोग वैक्सीन लगवाने से डरते थे, वहीं इस शिविर में लोगों में वैक्सीन के प्रति अधिक जागरूकता देखने को मिली हैं”! इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील की, कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दे तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस टीकाकरण अभियान में भाग ले और खुद को कोरोना से लड़ने के लिए सक्षम बनाए।
श्री माणिक मोहन शर्मा जी ने बताया की कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप एक बार फिर से शहर में तेजी से पनप रहा है जिसका बचाव एकमात्र कोविड वैक्सीन है।