फरीदाबाद, 1 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिए अधिकारी योजनाबद्ध रूप से कार्य करें । यह आवश्यक दिशा- निर्देश केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज गांव खेड़ी सीएचसी में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर कॅरोना वैक्सीनेशन करवा रहे लोगों को जागरूक करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है। इसको लगवाने में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की कोई असावधानी न बरते। इस अवसर पर उन्होंने खेड़ी पीएचसी, एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल, आर्य समाज बल्लभगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में प्रतिभाग कर कॅरोना के प्रति सजग रहने के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने इस दौरान खेड़ी सीएचसी में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ किए अपने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए कहा कि जल्द ही सीएचसी खेड़ी मे ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा शुरू की जा सकेगी। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को कहा कि इस संबंध में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी लाई जा सके। इसके उपरांत उन्होंने ग्रेटर फरीदाबाद के एक निजी स्कूल में रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद ग्रीन द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप में प्रशंसनीय कार्य करने वाले रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए कहा कि दुनिया में रक्त का दूसरा कोई विकल्प नहीं है। यह मानव द्वारा मानव की मदद के रूप में ही लिया व दिया जा सकता है। इसलिए जो लोग रक्तदान से जुड़े हुए हैं । वे अत्यंत सराहनीय कार्य कर रहे हैं। जिनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। उन्होंने आमजन से अपील कि वे समय-समय पर आपना रक्तदान करते रहें, ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्त मुहैया करवा कर उसकी जान बचाई जा सके।