Faridabad News, 26 Jan 2020 : सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम परिसर में संचालित स्वामी सुदर्शनाचार्य वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने कहा कि एक राष्ट्रभक्त में संस्कारों का होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एक संस्कारवान व्यक्ति ही देश व समाज का चिंतन कर सकता है।
स्वामी श्री पुुरुषोत्तमाचार्य जी ने कहा कि एक व्यक्ति को अपने जीवन का अर्थ पता होना चाहिए। उसे अपने जीवन में स्पष्टवादी और संस्कारवान होना चाहिए। इनसे पहले मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शर्मा ने श्री गुरु महाराज के साथ महाविद्यालय में झंडारोहण किया। श्री शर्मा ने कहा कि श्री सिद्धदाता आश्रम संस्कार एवं धर्म की कार्यशाला है। यहां पर आने वाले व्यक्ति को न केवल धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की प्राप्ति होती है बल्कि व्यक्ति मानव भी बनता है। उन्होंने कहा कि आज गणतंत्र दिवस का आयोजन सभी मिलकर मना रहे हैं लेकिन जिस उल्लास के साथ यहां पर यह आयोजन हो रहा है, ऐसा कम स्थानों पर होता है। उन्होंने कहा कि वह जब भी यहां पर आए, उन्हें इस दर की और गुरुजी की कृपा मिलती ही रही है। लेकिन आज मुझे मुख्य अतिथि बनाकर गुरु महाराज ने असीम सम्मान एवं कृपा प्रदान कर दी है।
महाविद्यालय के छात्रों ने हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत संभाषण, नृत्य, नाटक, गीत, योगा आदि के माध्यम से गणतंत्र दिवस की भूमिका और आवश्यकता को सामने रखा। श्री गुरु महाराज ने मेधावी छात्रों को प्रमाणपत्र एवं आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाराज श्री से आशीर्वाद एवं प्रसाद प्राप्त किया।