कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाना बेहद जरुरी : कृष्ण पाल गुर्जर

0
1024
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 21 अगस्त। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाना बेहद जरुरी है। यह विचार ऊर्जा एवं भारी उद्योग केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज एफआरयू-1, सेक्टर-30 और भीम बस्ती मे लगे कोविड वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण करते हुए कहे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में आमजन को लाभ व सुविधा प्रदान करने के लिए अनेकों योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है और इस कड़ी में आमजन के स्वास्थ्य व कॅरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करते कॅरोना की वैक्सीनेशन लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कॅरोना के सम्बंध में जागरूक रहकर जिम्मेदार बने और कॅरोना से बचाव के उपायों को अपनाते इसके बुरे प्रभाव से खुद को और अपने परिवार को बचा कर रखें । उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि हर व्यक्ति कॅरोना वैक्सीन कि दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करें और यदि किसी को नहीं लगी तो इस बारे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी हासिल कॅरोना की दोनों डोज लगवाए। इस अवसर पर सीएमओ विनय गुप्ता ,डॉ ज्योति शर्मा , मान सिंह सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here