आईटीआई ओल्ड फरीदाबाद की छात्राओं नहीं मिल रहा इंसाफ : विकास फागना

0
1437
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 Aug 2019 : गवर्मेंट महिला कॉलेज आई टी आई ओल्ड फरीदाबाद की छात्राओं ने एन एस यू आई छात्र नेता विकास फागना के नेतृत्व में आज तीसरे दिन भी छात्राओं का प्रदर्शन जारी रहा। छात्राओं ने आज भी आई टी आई के गेट पर प्रदर्शन किया और महिला आई टी आई के प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन को देख महिला आई टी आई प्रिंसिपल गेट पर आकर छात्राओं को यह कहकर टाल दिया की फरीदाबाद जिला उपायुक्त अतुल कुमार व फरीदाबाद एस डी एम मामले की जाँच कर रहे है वह कुछ नहीं कर सकती। यह बात सुनते ही छात्राओं के समहू ने गेट पर ही आई टी आई प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी की।इस के बाद छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए सेक्टर 12 लघुसचिवालय पहुंची और भाजपा सरकार व महिला आई टी आई के प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एस डी एम से मुलाकात की उन्होंने छात्राओं को आश्वाशन दिया की मामले की जानकरी ऊपर तक पंहुचा दी गई है अभी वहां से कोई जवाब नहीं आया है जल्द ही जवाब आते ही सूचना दे दी जाएगी। इस पर एन एस यू आई छात्र नेता विकास फागना ने कहाकि की छात्राओं के भविष्य से आई टी आई के प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है। उनका एक साल ख़राब हो जायेगा अगर प्रशासन इस पर जल्दी कोई एक्शन नहीं लेगा तो फरीदाबाद की एन एस यू आई का छात्र संघठन रोड़ पर उतरेगा। विकास फागना ने कहाकि जल्द ही इस मामले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर अनिल चेची ने कहाकि आई टी आई के प्रशासन छात्राओं के साथ तानाशही रवैया अपना रहा है। इस मौके पर लवली, लिपिका, प्रीति, शीतल, पूनम, अलका, दीक्षा, संगीता, मोनिका, सपना, पूनम, सोनम, निशा, मधु, दीपिका, रेखा, अंजू, पायल, शिवानी, ज्योति, शालू, कोमल, सपना, नीरज, प्रिया, शाक्षी, रानी, पूजा, काजल, नेहा, चंचल, दीपिका, शिवानी, निशा, आरती, सिमरन, उर्वशी मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here