जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव ‘एलिमेंट्स का धमाका-2019 का होगा आगाज

0
1649
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 April 2019 : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के 11 अप्रैल से शुरू होने वाले वार्षिक सांस्कृतिक एवं तकनीकी उत्सव ‘एलीमेंट्स कलमायका-2019’ को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। उत्सव को लेकर विद्यार्थियों में बढ़-चढ़कर उत्साह देखने को मिल रहा है। उत्सव के विभिन्न इवेंट्स में अब तक 11, 300 से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकरण करवा चुके है। उत्सव में फरीदाबाद व एनसीआर के लगभग 30 शिक्षण संस्थानों की टीमें विभिन्न इवेंट्स में हिस्सा लेंगी।

उत्सव के दौरान लगभग 150 सांस्कृतिक एवं तकनीकी इवेंट्स होंगे, जिनका आयोजन विश्वविद्यालय के मुख्य मंच, आॅडिटोरियम, शकुंतलम मल्टीपर्पस हाल के अलावा कई अन्य विभागों में किया जायेगा। उत्सव के विभिन्न इवेंट व प्रतियोगिताओं की जानकारी एलीमेंट्सकलमायका डॉट काम व मोबाइट एप ‘ईसी 2019’ पर उपलब्ध करवाई गई है।

तीन दिवसीय उत्सव की शुरूआत 11 अप्रैल को प्रातः हवन से होगी। इसके बाद, कलमायका में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाले इवेंट जूम्बा रहेगा। कार्यक्रम के पहले दिन लेन गेमिंग, मोबाइल गेमिंग, रोबोट वार, रोबोट सोकर, नाटक, नृत्य व अभिनय, कामेडी, काव्य, चित्रकारी, कला एवं शिल्प, फोटोग्राफी, तकनीकी एवं कम्प्यूटर आधारित प्रतियोगिताएं होगी।
विद्यार्थी क्लब ‘सृजन’ की कृतियां ‘एलीमेंट्स कलमायका’ में हमेशा ही आकर्षण का केन्द्र बिन्दू रहती है। इस बार भी क्लब की विश्वविद्यालय की साज-सज्जा को लेकर खास योजना है, जिस पर विद्यार्थी दिन-रात काम कर रहे है। विश्वविद्यालय की दीवारों पर ग्राफिटी व अन्य चित्रकारी में सृजन के विद्यार्थियों की प्रतिभा देखते ही बनती है। विद्यार्थियों की ये कृतियां तीन दिवसीय उत्सव का मुख्य आकर्षण रहेगी। इसके अलावा, विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न तकनीकी प्रोजक्ट्स को भी उत्सव के दौरान रखा जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here