जांबाज, हिम्मतवाला विंग कमांडर का भारत की धरती पर स्वागत : लायन खिल्लन

0
1703
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 March 2019 : लॉंयन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 321-ए1 के सभी लॉयन्स मैम्बर्स विंग कमाण्डर अभिनंदन का अभिनंदन करते है। उन्होंने जो वीरता दिखाई उससे आज पूरे देश को गर्व है और पाकिस्तान में भारत का तिरंगा लहराकर भारत की धरती पर कदम रखकर उन्होंने यह दिखा दिया कि हमारी सेना में आज भी वह हिम्मत और ताकत है जो कि पाकिस्तान जैसे देश को हिला कर रख देगी। डिस्ट्रिक गर्वनर लायन तेजपाल सिंह खिल्लन ने कहा कि पाक की धरती से हमारा शेर वापिस आ रहा है और उसकी वापिसी से पूरा ही देश आज उत्साह और उमंग की लहर में लहरा हुआ है इसीलिए हमें उसका स्वागत करते है और विंग कमांण्डर अभिनंदन का भारत की धरती पर स्वागत करते है। डिस्ट्रीक एडवाईजर लायन आर के चिलाना ने कहा कि विंग कमाण्डर अभिनंदन ने जिस तरह से पाकिस्तान से लोहा लेकर अपनी जाबॉजी दिखाई उससे आज पूरा ही भारत देश अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है और हम अभिनंदन का भारत की धरती पर आगमन पर शत शत नमन: करते है जिन्होंने भारत का नाम ऊंचा किया। लायन खिल्लन ने कहा कि लायन क्लब के 2500 परिवार आज विंग कमाण्डर अभिनंदन का भारत की पावन धरा पर स्वागत करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here