श्री सिद्धदाता आश्रम में हजारों को जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने दिया आशीर्वाद एवं प्रसाद

0
1611
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 14 Jan 2019 : लोहड़ी के पर्व पर श्री सिद्धदाता आश्रम में बहुत चहल पहल रही। इस अवसर पर पूरे दिन जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने हजारों लोगों को आशीर्वाद एवं प्रसाद प्रदान किया।
शाम को लोहड़ी जलाकर खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर वैदिक रीति से पूजा करने के बाद सुंदरी मुंदरी को याद कर समाज में समभाव, एकता और प्रेम के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर श्री गुरु महाराज ने सभी से आपस में प्रेम भाव से रहने एवं सहयोग पूर्वक जीवन जीने की सीख दी। उन्होंने कहा कि पर्वों का अर्थ तभी सार्थक होता है जब उनके पीछे दी जाने वाली शिक्षा को लोग अपने जीवन में स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि परमात्मा ने सभी मानवों को एक ही काम करने के लिए इस संसार में भेजा। वो काम है मानवतापूर्ण काम करते हुए परमात्मा के लोक की ओर गमन करना। लेकिन मानव भूलकर इधर उधर के कामों में अपना समय नष्ट करता है।
यहां आश्रम में पूरे दिन ही हजारों लोगों का आवागमन रहा। जिन्होंने भोजन प्रसाद, लोहड़ी का प्रसाद व गुरु महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here