February 24, 2025

विश्वकर्मा जयंती पर श्री सिद्धदाता आश्रम में जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने किया सविधि पूजन

0
116
Spread the love

Faridabad News, 17 Sep 2020 : विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर श्री सिद्धदाता आश्रम में देवशिल्पी विश्वकर्मा का सविधि पूजन किया गया। इस अवसर पर आश्रम के अधिष्ठाता जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि विश्वकर्मा जी भगवान के सबसे बड़े शिल्पकार हैं जिन्होंने सृष्टि रचने में भी सहयोग किया है। हमें उनसे अपने जीवन को और बेहतर बनाने की प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा जी को देवशिल्पी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि भगवान के निर्देश पर वह विशिष्ट रचनाएं करते हैं। उन्होंने ही सोने की लंका बनाई थी, उन्होंने ही पांडवों का महल बनाया था और उन्होंने ही द्वारका में भगवान श्रीकृष्ण की नगरी बसाई थी। वह रचना संसार से जुड़े हर व्यक्ति के आराण्य हैं। इसलिए उनके प्रादुर्भाव वाले दिन पूरे भारतवर्ष में उनकी जयंती को मनाया जाता है।

श्री गुरु महाराज ने आश्रम में काम करने वाले वर्ग के बीच उनके औजारों का पूजन किया और सभी को धर्म को मजबूत आधार देने में अपना सहयोग देने की बात कही।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *