February 20, 2025

जय सेवा फाउंडेशन ने गीता जयंती महोत्सव का प्रचार प्रसार किया

0
101
Spread the love

फरीदाबाद, 8 दिसम्बर। जय सेवा फाउंडेशन के द्वारा गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में बीके चौक पर व्यवसायिक वाहन, ऑटो के ऊपर प्रचार-प्रसार के लिए फ्लैक्स लगाए गए।

जय सेवा फाउंडेशन के संस्थापक विमल खंडेलवाल ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गीता जयंती महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाती है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गीता जयंती 12 से 14 दिसंबर तक हुड्डा कन्वेंशन हॉल सेक्टर-12 में आयोजित होने जा रही है। फरीदाबाद उपायुक्त जितेंद्र यादव के दिशा-निर्देश पर सामाजिक, धार्मिक संगठनों को गीता जयंती के लिए प्रसार के लिये आग्रह किया गया। जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग गीता के महत्व को समझे वह अनुकरण करें। इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा लोगों से अपील की गई है, इस महोत्सव से जुडक़र कार्यक्रम को सफल बनाएं। उसी को ध्यान में रखते हुए आज जय सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में 150 ऑटो के ऊपर फ्लेक्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आगामी दो-चार दिनों में इस कार्यक्रम के साथ लोगों को जोडऩे का हर अथक प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर संस्था के संस्थापक विमल खण्डेलवाल, संस्था के उपाध्यक्ष मधुसूदन माटोलिया, संजय चौधरी, चतुर्भुज, मेघ श्याम, जयवीर, मोहन राम, रामवीर एवं अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *