February 19, 2025

गणपति पंडाल में गूंजे जय श्री राम जय श्री राम जी के जय घोष

0
IMG_5054
Spread the love

फरीदाबाद : महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा सार्वजानिक श्री गणेश उत्सव गाँधी कॉलोनी स्थित समुदाय भवन में 18 सितम्बर से 24 सितम्बर तक बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है . महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा 19 सितम्बर को सुधर कांड पाठ का आयोजन किया गया. सुंदर कांड पाठ की शुरुआत गणेश वन्दना द्वारा की गई . गणेश वन्दना के बाद लाल चन्द्र झा द्वारा भोजपुरी भजन जय जय बजरंगी की सुंदर प्रस्तुति दी गई. भोजपुरी भजन के बाद सभी उपस्थित कलाकारों ने सुंदर कांड पाठ का सुभारम्भ किया. सुंदर कांड पाठ 8 बजे से 10 बजे तक चला एवं करताल और ढोलक की ताल पर गूंज उठा भवन . सुंदर कांड पाठ के बाद हनुमान चालीसा संकट मोचन हनुमानाष्टक के साथ साथ श्री रामयण जी की आरती के बाद कार्यक्रम को समपन्न हुआ. कार्यक्रम के बाद मंडली को मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र पांचाल, रविन्द्र पांचाल, प्रवीन राठोड, अक्षय पांचाल एवं कर्ण शर्मा द्वारा फेंटा एवं फोतोफ्रेम भेंट कर समान्नित किया गया. कार्यक्रम में लाल चन्द्र, बलराम गिरी , कृष्ण कुमार उपाध्याय, चन्द्र प्रकाश कुमार मिश्रा, मिथिलेश गिरी, पिंकी शर्मा, विनय पाण्डेय, सुरेश एवं विरेंद्र सिंह ने इस शाम को भक्तिमय बनाया।

कार्यक्रम में राजेन्द्र पांचाल, चिंतामणि , रविन्द्र पांचाल, प्रवीन राठोड , ज्ञान्श्वर थोते, रोहित , अनिल , अक्षय , हरेन्द्र , शेखर , तेजस , निखिल , विनय पांचाल , विनय एवं मंडल के सभी सदस्य मोजूद थे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *