सैंकड़ों समर्थकों के साथ जयपाल चंदीला भाजपा में हुए शामिल

0
1267
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 April 2019 : कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता एवं चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह के करीबी माने जाने वाले जयपाल चंदीला ने आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा पार्टी ज्वाइन कर ली। केन्द्रीयमंत्री एवं भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी श्री कृष्णपाल गुर्जर ने श्री चंदीला को पार्टी ज्वाइन करवाई। इस अवसर पर उनके साथ बडखल विधायिका सीमा त्रिखा भी उपस्थित रहीं। श्री चंदीला ने कहा कि वे देश हित में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा पार्टी में शामिल हुए हैं। आज देश उन्नति और मजबूती की राह पर है इसलिए वे भी इस विकास यात्रा में सहयोग करना चाहते हैं। और इसी लक्ष्य के साथ वे आज भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने समर्थकों के साथ तन-मन-धन से श्री गुर्जर को विजयी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से कर्मबीर बैसला, मुकेश चौधरी, आजाद बैसला, चौ. अतर सिंह, सुभाष दलाल, बंटी भाटिया, कैप्टन सिरोही व सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here