Faridabad News, 30 July 2019 : फरीदाबाद के ऐतिहासिक गांव मुजेसर की तपो भूमि श्री श्री 1008 श्री सिद्वबाबा हद्रयराम कुण्ड मन्दिर में आज हरिद्वार से बड़ी पद यात्रा कावड़ लेकर आए सैकड़ो कावडिय़ो ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस मौके पर बड़ी कावड़ लेकर पहुंचे रोहताश जाखड़, मोनू लांबा, विकास नाहार, मोहित नाहार, साहिल, रोपल लांबा व बासा सहित कई कावडिय़ों ने गांगाजल चढ़ाने से पूर्व भोले बाबा के गीतों पर खूब नाच किया। इसके उपरांत सभी ने पांरपरिक रूप से भगवान शिव की पूजा अचर्ना करने के बाद शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाया। इस मौके पर रोहताश जाखड़ ने कहा कि सावन के महीने में पडऩे वाली शिवरात्रि के दिन शिव की अराधना से भक्तों के सभी कष्ट तो दूर होते हैं साथ ही इस शिवरात्रि के दिन पूजा और व्रत रखने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। समाजसेवी जगत सिंह भूरा ने कहा कि सावन की शिवरात्रि का विशेष महत्व है. इस दिन भक्त अपने आराध्य शिव शंकर को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं और उन्हें गंगाजल अर्पित करते हैं। उन्होनें कहा कि वे भगवान भोले नाथ से प्रार्थना करते है कि वे सभी पर अपनी कृपा दूष्टि बनाए रखे और सभी के घर में सुख और शांति का वास हो। ।