शेमरॉक बड्स स्कूल सेक्टर-37 में मनाया गया जन्माष्टमी उत्सव 

0
1733
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : शेमरॉक बड्स स्कूल सेक्टर-37 में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चे श्रीकृष्ण व राधा की वेशभूषा पहनकर आए जिससे पूरा माहौल ही श्रीकृष्णमय बन गया। बच्चों ने श्रीकृष्ण लीलाओं से संबधित झाकिंया पेश कर सभी को मंत्रमुगध कर दिया। इस मौके पर बच्चों का दही हांडी तोड़ने का सुंदर दृश्य वाकई में बहुत खूबसूरत और आंखों को सूकून देने वाला था। इस अवसर पर श्रीकृष्ण के बाल्यकाल की सुदंर झांकी पेश की गई जिसमें मॉं यशोदा नन्हें कान्हां को मक्खन चुराने पर डांटती है लेकिन नन्हें कांन्हा बहुत ही खूबसूरती से जवाब देते है कि मैया में नहीं माखन खायो। इस पूरे कार्यक्रम में यशोदा बनी चिनमया और कृष्ण ने सभी का दिल जीत लिया। इस मौके पर शेमरॉक बड्स स्कूल की इचार्ज श्रीमति सुषमा मल्होत्रा ने कहा कि शेमरॉक ग्रुप ऑफ स्कूल की डायरेक्टर श्रीमति डा. बी.अरोड़ा के खास दिशा निर्दश से इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि बच्चे अपनी संस्कृति के बारे में जान सकें और भगवान श्रीकृष्ण के आर्दशों को अपने जीवन में धारण कर सकें। उन्होनें कहा कि बच्चे स्वंय भगवान का रूप होते है और उनकी हर बात में सादगीपन और प्यार झलकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here