Faridabad News : सेक्टर 91 स्थित सेहतपुर में दीक्षा पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अर्पण सदन, कर्मणा सदन, साधना सदन, सद्भावना सदन के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर लघु नाटिका, कृष्ण की झांकी, गीता का उपदेश, नाटक, नृत्य, गीत सहित भाषण प्रतियोगिता और श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित नाटकों एवं झाकियों का भी आयोजन किया गया। मुख्यातिथि पार्षद गीता रक्षवाल एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश सुशासन समिति के सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल उपस्थित रहे। पार्षद ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को पूरे ही भारतवर्ष में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने बच्चों को कहा कि वह श्रीकृष्ण जैसे निडर, साहसी बने और अपने जीवन को उज्जवल बनाये। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण सदैव सत्य का रास्ता अपनाते हुए सदैव दूसरो की सेवा एवं भलाई करे। समारोह के अंत में प्रिंसीपल मिथलेश सोम ने कहा कि स्कूल की छात्र छात्राओं द्वारा बनायी गयी झाकियों में अध्यापकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।