Faridabad News : माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री बी.एस संधु के आदेश पर व श्रीमान पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरेशी के दिशा निर्देश पर व श्री विरेन्द्र विज डी.सी.पी ट्रैफिक के नेत्रत्व में आज दिनांक 02.01.18 को जनवरी माह को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया गया।
आप को बताते चले कि प्रत्येक वर्ष की भॉंति माह जनवरी को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जाता है। जो दिनांक 01.01.18 से 31.01.18 तक मनाया जाना सुनिशिचत है।
आज दिनांक 02.01.2018 को डी.सी.पी ट्रैफिक के कार्यालय में एक गोष्टी आयोजित की गई है। गोष्ठी में निम्नलिखित अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया है।
1. श्री देवेन्द्र यादव, ह.पु. से सहायक पुलिस आयुक्त यातायात-प्रथम फरीदाबाद।
2. श्री तरूण गुप्ता, प्रधान रोटेरी क्लब
3. श्री एम.पी सिंह, नोडल अफसर रोड सेफ्टी फरीदाबाद।
4. श्री एस.के. शर्मा, आर.एस.ओ
5. श्री भारत भूषण निरीक्षक प्रबन्धक अफसर थाना यातायात फरीदाबाद।
6. श्री राजेश कुमार निरीक्षक प्रभारी यातायात बल्लबगढ जोन।
गोष्ठी में सड़क सुरक्षा माह के दौरान किये जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और सडक दुर्घटनाओं पर नियत्रंण लगाने, वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने व जागरूक कराने व ऑखें चैक कराने और शिक्षण-संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों/अभिभावकों को न्दकमत ंहम क्तपअपदह से दुष्प्रणामों को मध्यनजर रखते हुए जागरूक किया जायेगा तथा स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता, साईकिल रैली/प्रदर्षनी व रक्त दान कैम्प लगाकर जागरूक किया जाएगा।