फरीदाबाद : आज राजकीय महिला बहुत तकनीकी संस्थान में जैपनीज क्लासेस का शुभारंभ किया गया। 3 महीने के इस शॉर्ट टर्म फ्री कोर्स में फाइनल ईयर की छात्राओं को जापानी भाषा सिखाई जाएगी। प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू वर्मा ने बताया कि इस कोर्स को सीखने के बाद जापानी कंपनियों में छात्राओं को प्लेसमेंट के अवसर प्राप्त होंगे क्योंकि बहुत सारी जापानी कंपनियां भारत में आ चुकी हैं तो ऐसे में ऐसी कंपनियों में छात्राओं को नौकरी के बहुत सारे अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही डिप्लोमा कोर्स करने के साथ-साथ छात्राओं में एक्स्ट्रा स्किल डेवलपमेंट का यह एक बेहतरीन अवसर है। गत वर्षो में भी जापानी भाषा सीखने के बाद छात्रों का योकोहामा जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी में चयन हुआ था। इस अवसर पर जैपनीज लैंग्वेज एक्सपर्ट अंबिका जैन, ओई जैपनीज लैंग्वेज शालिनी गर्ग,इंचार्ज जैपनीज लैंग्वेज ममता, एच ओ डी अप्लाइड साइंस अनुराधा डंडा, एच ओ डी कंप्यूटर साइंस नीलम राठी, एच ओ डी आर्किटेक्चर रीना कपूर, एच ओ डी फैशन सोनिया, ओ आई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रीति भंडारी,ओ आई डीबीएम छवि डागर, ओ आई मैकेनिकल अमित अत्री, टी पी ओ पदम सिंह तथा अन्य मौजूद थे।जैपनीज लैंग्वेज ट्रेंनिंग का यह पांचवा बैच है।