स्त्री शक्ति पहल संस्था ने जसवंत पवार को किया बेस्ट यूथ अवार्ड से सम्मानित

0
733
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 Dec 2020 : आज स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के 15 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था ने अपने पिछले 15 वर्षों में किए गए कार्यों के बारे में लोगों को बताया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम को आगे बढ़ाया संस्था ने पिछले 15 वर्षों में जो समाज सेवा क्षेत्र में जो कार्य किए गए उनको बताया गया।

इस कार्यक्रम में युवा आगाज संस्था के अध्यक्ष जसवंत पवार को बेस्ट युवा समाजसेवी अवार्ड से सम्मानित किया गया
स्त्री शक्ति पहल की अध्यक्ष पूनम सिनसिनवार ने कहा कि आज के समय में बहुत कम ऐसे युवा होते हैं तो समाज को समर्पित होते हैं जसवंत पवार हमेशा से ही समाज को समर्पित रहा है जब भी हम चारों तरफ नजर घुमाते हैं तो हमें फरीदाबाद शहर के अंदर सिर्फ एक युवा नजर आता है जो बिल्कुल समाज के लिए समर्पित है लोक डाउन के दौरान जिस तरीके से जसवंत पवार ने बेजुबान पशु पक्षियों के लिए काम किया, उसके बाद पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक किया और सांसे मुहिम के द्वारा हजारों पौधे फरीदाबाद शहर मे लगाए गए, 26 गांव को नगर निगम में शामिल ना कराने की लड़ाई लड़ना, गरीब छात्रों से एडमिशन के नाम पर ठगे गए पैसों को वापस कराना, नीलम फ्लाईओवर को जल्द चालू कराने के लिए आवाज उठाना ऐसे समाज हित के अनेकों कामों में हमेशा आगे दिखाई देते हैं। इसी को लेकर स्त्री शक्ति पहल संस्था ने जसवंत पवार को फरीदाबाद बेस्ट यूथ अवार्ड से सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसा युवा ही इस अवार्ड का असली हकदार है।

इस मौके पर हरियाणा सरकार पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया, मुकेश डागर, भारत धनकड़, रीनी रावत बिष्ट, संतोष लांबा, वरुण वर्मा, ललित वर्मा, किशन सिंह चहल, रजनी तेवतिया, प्रोमिला राठी, सुमन बाला, पूनम बैरवा, संगीता राय, योगिता शर्मा, रीटा शर्मा, ज्योति टांगर, प्रिया, दिव्यांशी, कीर्ति, रानी समाज सेवी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here