जाट समाज ने महापंचायत कर बसपा प्रत्याशी मनधीर मान को दिया अपना खुला समर्थन

0
2542
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 May 2019 : फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के चुनावी माहौल में उस बड़ा मोड़ गया, जब जाट समाज की बेरूखी अब खुलकर सामने आ गई है और जाट समाज ने महापंचायत कर बसपा उम्मीदवार मनधीर सिंह मान के पक्ष में समर्थन देने का फैसला लिया है। गांव मर्रोली में 2 घंटे तक चली इस महापंचायत में सोलाका, दिघौट, पिंगौर, भूपगढ़, पैंगलतु, माफी जलालपुर, डेकोरा, बंचारी, लोहाना, सेवली, सौंहद, पालड़ी, छज्जू नगर, बढऱाम, जनौली जनाचौली, सिही, झाड़सैंतली, खजूरका, जाजरू, पहाड़ी, बहीन, नांगल जाट, अलालपुर, होडल, करमन, कंजरपुर, मीसा, घररोट, पांडरी, नौरंगाबाद, जैनपुर, धतीर, किशोरपुर, स्यारोली,अलीका, मिंडकौला, सिहौल, जैदापुर, घोड़ी चांदहट, नयागांव, नलपुरा समेत कई गांव की सरदारी रही। इस महापंचायत की अध्यक्षता 52 पाल के पंच अरुण जेलदार द्वारा की गई। महापंचायत में अलग-अलग पालों के पंचों ने मनधीर सिंह मान का खुला समर्थन करके जहां उन्हें बड़ी राजनैतिक ताकत देने का काम किया वहीं राजनीतिक गलियारों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया। 52 पाल के मिले समर्थन के बाद बसपा प्रत्याशी मनधीर मान के चुनाव को एकतरफा झुका दिया है। बसपा उम्मीदवार मनधीर सिंह मान ने भी समाज के मिले इस समर्थन पर सर्व समाज का अभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे मतदाता अपने पत्ते खोल रहा है जिससे राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई है। ऐसा अब फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में जाट समाज ने कर दिखाया है, पिछले कई सालों से भाजपा से नाराज जाट समाज ने खुलकर बसपा उम्मीदवार मनधीर सिंह मान को समर्थन दे दिया है। पलवल के गांव मर्रोली में 2 घंटे तक चली महापंचायत में अलग-अलग पालों के पंच एकत्रित हुए और उनके साथ समाज हजारों लोग, जिन्होंने सभी आंकडों और स्थिति को देखते हुए फैसला लिया है कि सर्व जाट समाज खुले तौर पर मनधीर सिंह मान को समर्थन देता है। अब इस खुले समर्थन के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चायें हैं कि चुनाव एकतरफा मान की ओर झुक गया है। महापंचायत में तेवतिया पाल अध्यक्ष बालकराम तेवतिया ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने जाट समाज को बहुत उपेक्षित किया है, बार – बार वायदे करके धोखा दिया है। इसलिये आहत होकर उन्होंने फैसला लिया है कि मनधीर सिंह मान को उनका समाज समर्थन देता है और उम्मीद करता है कि 36 बिरादरी भी मनधीर मान को अपना आर्शीवाद देगी, वहीं पंचों ने कहा कि मनधीर सिंह मान ने समाज के लिये बहुत काम किये जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। वहीं इस समर्थन के बाद मनधीर सिंह मान ने सर्व समाज को बहुत-बहुत धन्यवाद किया है और भरोसा दिलाते हुए वायदा किया है कि जीते जी वह समाज के मान-सम्मान को कभी झुकने नहीं देंगे। अब उन्हें पक्का विश्वास हो गया है कि फरीदाबाद की जनता इस बार दोनों उम्मीदवारों की जमानत जब्त करके उन्हें भारी मतों से विजयी बनायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here