February 22, 2025

जे.सी बोस विश्वविद्यालय में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ

0
109
Spread the love

फरीदाबाद, 15 दिसम्बर – जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई। इस बार विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा का आयोजन अधिसूचित परीक्षा केन्द्रों में आनलाइन एवं आफलाइन दोनों मोड में किया जा रहा है। विद्यार्थियों की सुविधा एवं कोविड नियमों की अनुपालना करते हुए के लिए परीक्षा का आयोजन चार शिफ्ट में प्रातः 9ः30 बजे से सायं 5 बजे तक किया जा रहा है। विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कालेजों के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कुल 11 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इन केन्द्रों पर परीक्षाओं का आयोजन चरणबद्ध रूप से किया जा रहा है। पहले चरण में बीटेक सातवें समेस्टर तथा बीजेएमसी,बीएससी, बीबीए एवं बीबीए की पांचवें समेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *