जे सी बोस विश्वविद्यालय ने कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए दी 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता

0
1081
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 April 2020 : कोरोनो वायरस महामारी से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए किये जा रहे अपने प्रयासों के अंतर्गत जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने सेवा भारती की हरियाणा प्रदेश इकाई को 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। सेवा भारती हरियाणा प्रदेश इकाई फरीदाबाद जिला प्रशासन के साथ मिलकर गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों तक सूखे राशन के पैकेट वितरित करवाने में सहयोग दे रही है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई वित्तीय सहायता राशि का योगदान विश्वविद्यालय के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों द्वारा किया गया है।

कुलपति प्रो दिनेश कुमार ने आज 2 लाख रुपये का चैक सेवा भारती के पदाधिकारी श्री कृष्ण सिंघल को सौंपा। सेवा भारती समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए काम करने वाला एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) है। कोरोनावायरस के प्रकोप से लड़ने में मदद के लिए स्वैच्छिक योगदान देने के लिए विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कुलपति प्रो दिनेश कुमार ने कहा कि कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई केवल सभी के एकजुट प्रयासों से ही जीती जा सकती है। इसलिए, यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम उन लोगों को हर संभव मदद प्रदान करें जो संकट से सबसे अधिक प्रभावित हैं। कुलसचिव डाॅ. एस.के. गर्ग ने कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए सहयोग देने पर कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की है।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने पहले ही हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में भी अपने 10 प्रतिशत वेतन अंशदान द्वारा 25 लाख रुपये का योगदान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here